शनिवार, 21 दिसंबर 2019

सिरोल में 82 करोड़ की 29.5 बीघा जमीन अतिक्रामकों से कराई मुक्त

















  •  

























-
ग्वालियर |


 

 

 


    जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम के अमले द्वारा रमौआ में अवैध कॉलोनी में नगर निगम के स्वीकृति के विरूद्ध नदी के बहाव को अशोक गोयल द्वारा रोकने पर उसे हटाया गया।
   जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चौधरी के निर्देशों के तहत राजस्व एवं नगर निगम के अमले द्वारा सिरोल में कॉस्मो आनंद कॉलोनी के अंदर 3 करोड़ रूपए कीमत की 3 बीघा शासकीय भूमि को रोहित वाधवा से मुक्त कराया गया । सिरोल में ही सर्वे नं. 421 में 1.5 बीघा जमीन अतिक्रामक तोमर से मुक्त कराई गई। जिसकी कीमत 4 करोड़ 50 लाख है। इसी प्रकार सिरोल में सर्वे नं. 421 में 25 बीघा जमीन रामअवतार सिंह गुर्जर से मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत 75 करोड़ है।

4 अतिक्रामकों से 80 करोड़ की जमीन मुक्त

    शनिवार को ग्राम गोसपुरा में मंदिर रामजानकी रमटापुरा माफी औकाफ की 1.557 हैक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई। जबकि 4 अतिक्रामक कमल सिंह, इन्दरसिंह, सोबरन सिंह और आवेल सिंह द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे मुक्त कराया गय । जिसकी कीमत 80 करोड़ है। अभियान के दौरान पुरानी छावनी स्थित भूमि सर्वे क्र.- 703, 704, शासकीय सड़क पर अतिक्रमण कर अतिक्रामक बृंदपाल सिंह जादौन पुत्र महाराज सिंह जादौन गायत्री विहार कॉलोनी द्वारा बाउण्ड्रीवॉल एवं एक कमरा बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिसे अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी एवं राजस्व टीम के द्वारा मौके से बाउण्ड्रीवॉल एवं अन्य निर्माण हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रामक से मुक्त कराया गया।

285 करोड़ की 55 बीघा शासकीय भूमि अतिक्रामकों से मुक्त कराई

   जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए गए अभियान के दौरान अभी तक 285 करोड़ की 55 बीघा शासकीय भूमि भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई है। जिसमें झाँसी रोड़ अनुभाग के तहत 165 करोड़ कीमत की 40 बीघा जमीन जबकि लश्कर अनुभाग के तहत 120 करोड़ की 15 बीघा शासकीय भूमि शामिल है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...