बुधवार, 4 दिसंबर 2019

स्वयं से स्वयं की पहचान पर अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित

















  •  




























स्वयं से स्वयं की पहचान पर अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित
 
श्योपुर | 


 

    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में राज्य आन्नद संस्थान भोपाल के माध्यम से स्वयं से स्वयं की पहचान पर आधारित अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में किया गया।
    इस कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय यादव, राज्य आनन्द संस्थान के जिला संपर्क आनन्दक श्री राजा खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाडेण्य, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जेपी राठौर, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, कु. रजनी बघेल, ओएस श्री बाबूलाल आर्य, निर्वाचन अधीक्षक श्री लटुर सेन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।
    अल्पविराम परिचय कार्यक्रम के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने आवेश में होने वाली भूल के लिए क्षमा मांगी। जिससे कार्यक्रम आनन्द विभोर हो उठा। उन्होने आनन्द की अनुभूति के लिए सभी को प्रेरित किया। इसी प्रकार एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने अल्पविराम गुणकारी है। जीवन में नकारात्मकता को सामाप्त करने पर बल दिया।  राज्य आनन्द संस्थान के जिला सपर्क आनन्द श्री राजा खान ने अल्पविराम एक टूल है। महज मुस्कराने से आनन्द की अनुभूति होती है। साथ ही मानसिक थाकान से निजात मिलती है।
    कलेक्टर कार्यालय के श्री लटुर सेन ने भगवान का नाम लेना ही आनन्द बताया। साथ ही रिडर अपर कलेक्टर श्री लालसिंह आर्य ने दीन दुखियो की सेवा में मदद ही आनन्द बताया। कलेक्टर कार्यालय एवं एसडीएम तथा तहसील कार्यालय के श्री जैन, श्री सक्सैना, श्री सगर, श्री भटनागार, श्री सोलंकी, श्री भोला आदिवासी ने अल्पविराम पर आधारित सस्मरण सुनाएं। अंत में राज्य आनन्द संस्थान के श्री राजा खान ने अल्पविराम के बारे में जानकारी दी।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...