शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

वरिष्ठजनों के लिए पिछोर में शिविर आयोजित

















  •  
























-
शिवपुरी | 


    राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठजनों को कृत्रिम दांत (बत्तीसी), नजर (पॉवर) के चश्में, ट्रायपॉड, टेट्रापॉड, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक आदि उपकरणों को निःशुल्क प्रदान किए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 27 दिसंबर को पिछोर में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने उपस्थित होकर परीक्षण कराया।


    सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री सुबोध दीक्षित ने बताया है कि वयोश्री योजनांतर्गत निःशुल्क लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही के पास बीपीएल कार्ड, सीनियर सिटीजन पेंशन कार्ड का प्रमाण-पत्र जो जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो, दुर्बलता प्रमाण पत्र जो जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, आवासीय प्रमाण-पत्र हेतु आधारकार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटीजन की जन्मतिथि का उल्लेख हो, 01 पासपोर्ट साईज फोटो होना आवश्यक है। शिविर में पात्र चयनित वयोश्री को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरणों का वितरण बाद में घोषित तिथि को किया जाएगा।  






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...