गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

विजय दिवस 16 दिसम्बर को शासकीय भवन रंग-बिरंगे रोशनी से जगमगायेगे

विजय दिवस 16 दिसम्बर को
शासकीय भवन रंग-बिरंगे रोशनी से जगमगायेगे


बुरहानपुर  - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आगामी 16 दिसम्बर, 2019 को विजय दिवस मनाया जाना है। यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने दी। उन्होंने बताया कि विजय दिवस के अवसर पर सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजन तथा युद्ध में भाग  लेने वाले सैनिकों को गरिमापूर्ण रूप से आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जायेगा। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर/नेपानगर, आयुक्त नगर पालिका निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, तहसीलदार बुरहानपुर/खकनार/नेपानगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार और सीएमओ नेपानागर/शाहपुर को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देशित किया है कि तहसील मुख्यालयों, नगर परिषद्, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी विजय दिवस मनाया जाये तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। विजय दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाये।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...