सोमवार, 16 दिसंबर 2019

विजय दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा दुर्लभ चित्रों की छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई

विजय दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा दुर्लभ चित्रों की छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई
-
भिण्ड | 


 

 

 

   
    विजय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस के पास शहीद स्मारक में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा सन 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध से जुडी दुर्लभ छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन अतिथियों,जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्कूल एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों सहित जन सामान्य द्वारा किया गया।
    इन छायाचित्रों में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी भारतीय सेना के सेना प्रमुखों के साथ मुलाकात करते हुई, युद्ध के शहिद बंग्लादेशी सेनानियो के दफन करने हेतु कब्रिस्तान का विकास, लौटते हुए बंगाली शारणार्थी, ढांका स्टेडियम बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर भारतीय सेना द्वारा आयोजित भव्य समापन विदाई परेड की सलामी लेते हुए, भारतीय सैनिकों द्वारा ब्रेन लाईट मशीन गन का प्रयोग, प्रधामंत्री इंदिरा गांधी द्वारा सैन्य बल की समीक्षा, इंदिरा गांधी और शेख मुजीबुर शांति,मित्रता और सहयोग संधि पर हस्ताक्षर करते हुए, लेफ्टीनेंट जनरल आरोरा के सामने पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल मियाजी आत्म समर्पण के पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए, फील्ड मार्सल सैम होर्म सूजी फ्रामजी युद्ध के दौरान रणनीति बनाते हुए, आत्म सर्पण करते हुए पाकिस्तानी सैनिक, पाकिस्तान के क्षतिग्रस्त टैंक की जांच करते हुए भारतीय सैनिक, जीत के बाद सैनिकों से मुलाकात करती प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जीत का उल्लास मनाते हुए सैनिक, अज्ञात जगहो पर तैनात सैनिक, राष्ट्रीय ध्वज के पास खडे सैनिक, पूर्वी पाकिस्तान की ओर बढते सैनिक, जीत का जश्न मनाते हुए ग्रामीण भारतीय, भारतीय युद्ध के बंदियो से पूछताछ करते हुए पाकिस्तानी अधिकारी, टैंकों की प्रदर्शनी आदि को प्रदर्शित किया गया था।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...