सोमवार, 16 दिसंबर 2019

विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान


बुरहानपुर - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 16 दिसम्बर, 2019 को विजय दिवस मनाया गया। यह दिवस विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजन तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का गरिमामय रूप से सम्मान किया गया।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने विंग कमान्डर एयरफोर्स रेजीमेंट श्री बी.एस.तोमर, श्री सदाशिव पाटिल, श्री बाबूलाल, श्री काशीनाथ पाटिल, श्री बाबूलाल मेहर रेजीमेंट, श्री बाबूलाल सुगंधी एवं श्री कालूराम मेहर रेजीमेंट को विजय दिवस पर शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कैप्टन राजपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार विंग कमान्डर श्री बी.एस.तोमर का जन्म सन् 1943 में हुआ। उनके द्वारा 1965 एवं 1971 युद्ध में अमृतसर चंढीगढ़ में अपनी सेवाएं दी गई। सन् 1941 में जन्में श्री सदाशिव पाटिल ने लाहौर से 1965 तथा लेह एवं लद्दाख में 1971 युद्ध में अपना अभूतपूर्ण योगदान दिया।
 सन् 1940 में जन्में चापोरा निवासी सिपाही श्री बाबूलाल द्वारा 1965 में जम्मू तथा 1971 युद्ध में बैंगलुरू में अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षण दिये। टिटगांवकला निवासी श्री काशीराम पाटिल ने 1965, 1971 के युद्ध में क्रमशः नेफा, राजस्थान में अपना साहसी पराक्रम दिखाया। सन् 1943 में जन्में बतौर सिपाही के रूप में भर्ती हुए श्री बाबूलाल मेहर रेजीमेंट ने 1962 के युद्ध, 1965 के युद्ध में पश्चिम पाकिस्तान से तथा 1971 के युद्ध में अपना योगदान दिया। सन् 1945 में जन्में श्री कालूराम नेपानगर निवासी ने 1971 के युद्ध में शामिल हुए। सन् 1941 में जन्में श्री बाबूलाल सुगंधी ने बतौर सैनिक के रूप में अपनी सेवाएं देकर श्रम विभाग में भी अपनी सेवाएं प्रदान की तथा वह 1974 को सेवानिवृत्त हुए। यह ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के लिए बडे़ ही गौरव का विषय है कि भारत के प्रमुख युद्धों में शामिल होकर सैनिक बुरहानपुर निवासी है


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...