बुधवार, 4 दिसंबर 2019

यातायात प्रबंधन के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने किया शहर का भ्रमण गश्त का ताजिया, ऊँट पुल, राम मंदिर, पाटनकर चौराहा एवं जीवाजीगंज पर बेहतर होगा यातायात

यातायात प्रबंधन के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने किया शहर का भ्रमण
गश्त का ताजिया, ऊँट पुल, राम मंदिर, पाटनकर चौराहा एवं जीवाजीगंज पर बेहतर होगा यातायात
ग्वालियर |


 

 

 

   
    शहर के व्यस्ततम मार्ग ऊँट पुल, गश्त का ताजिया, राम मंदिर, पाटनकर चौराहा एवं जीवाजीगंज के यातायात को व्यवस्थित करने तथा पार्किंग की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बुधवार को देर शाम क्षेत्र का भ्रमण किया और पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ यातायात को व्यवस्थित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने पाटनकर चौराहे पर खड़े होने वाले लोडिंग ऑटो स्टेण्ड को भी व्यवस्थित करने तथा पुराने पेट्रोल पम्प के स्थान का समतलीकरण कर पार्किंग व्यवस्थायें विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुराने हाईकोर्ट से ऊँट पुल होते हुए दौलतगंज की ओर आने वाले यातायात तथा राम मंदिर से पुराने हाईकोर्ट की ओर जाने वाले यातायात को व्यवस्थित करने के संबंध में भी ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने गश्त के ताजिया को यातायात की दृष्टि से और बेहतर करने के संबंध में भ्रमण कर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। गश्त के ताजिया पर महाराज बाड़ा की ओर से आने वाले ट्रैफिक तथा नई सड़क से आने वाले ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के संबंध में यातायात प्रबंधन के निर्देश दिए गए।
    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राम मंदिर चौराहे पर भी यातायात को बेहतर करने की दृष्टि से आवश्यक डिवाइडर एवं बैरीकेटिंग के संबंध में पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य मार्ग पर सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश देते हुए सड़क के बाहर दुकानदारों द्वारा रखी गई सामग्री को भी अंदर रखने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान चार वाहनों पर चालान की कार्रवाई कर 6 वाहनों को जब्त कर पुलिस थाने भेजने की कार्रवाई की। सराफा शासकीय माध्यमिक विद्यालय के 100 मीटर की परिधि में सिगरेट, गुटखा, बीड़ी आदि विक्रय करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पाटनकर चौराहा, राममंदिर पर रामबाबू कचौड़ी की दुकान से दो घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।
    भ्रमण के दौरान उनके साथ एसडीएम श्री अनिल बावरिया एवं डीएसपी ट्रैफिक श्री महेश हनोतिया उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...