बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)- जिले में 31 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ आज दो पहिया महिला वाहन चालकों की जागरूकता यात्रा रैली के माध्यम से शुरू हुआ। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर ,नगर पुलिस अधीक्षक बीपी वर्मा अन्य पुलिस अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यातायात परिसर में संपन्न हुआ। यातायात रैली जय स्तम्भ से प्रारंभ होकर शनवारा होते हुए सिंधी बस्ती, लालबाग सागर टावर से सिंधी बस्ती में रैली का समापन हुआ।
समापन के अवसर पर सभी वाहन चालकों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। यातायात थाना परिसर में महिलाओं के लिए निशुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे जिसके लिए सप्ताह भर आयो आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यातायात प्रभारी द्वारा एनसीसी कैडेटस के साथ व्यस्ततम मंडी चौक, गांधीचौक, कमल टाॅकीज ,चौराहे पर यातायात व्यवस्थाओं को सुनियोजित करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया ।