भोपाल - अखिल भारतीय बौद्ध समाज का युवक -युवती परिचय सम्मेलन राजधानी के तुलसी नगर स्थित मालवीय हॉल में १९ जनवरी २०२० रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सम्मेलन के प्रदेश महासविव सिद्धार्थ पाटिल ने दी। श्री सिद्धार्थ पाटिल ने आगे बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष से सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, आईआईटी,आईआईएम और शासकीय और निजी नौकरी मेें कार्यरत हजारों लोग भाग लेंगे। इसमें विधवा,विधुर और तलाकशुदा भी भाग लेकर अपना जीवनसाथी चुन सकते हैं। श्री पाटिल ने बताया कि इच्छुक जोड़ों और दोनों पक्षकारों की सहमति से सामूहिक विवाह कार्यक्रम संस्था की ओर से नि:शुल्क ५:०० बजे कराया जाएगा। संस्था के पदाधिकारी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष आलोक गेडामकर,छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरदास डोंगरे, दिल्ली राज्य के प्रदेश अध्यक्ष मिलिंद वायदंडे,डी आर ढोके,नितिन नाइक, आशीष भटकर, जीएस चौरे, गोपाल वासनिक, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ढोके तथा उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष वीके गुप्ता आदि ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
----------------