बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ शिविर में आज कुल 56 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें वन विभाग 2, राजस्व विभाग 13, आबकारी विभाग 1, ग्रामीण विकास विभाग 36, स्वास्थ्य में 1 सहित अन्य विभागों में आवेदन प्राप्त हुए।
राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में निर्धारित तिथिवार शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज 8 जनवरी, 2020 को ग्राम नाचनखेड़ा में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया गया एवं समयबद्ध समस्याओं की यथास्थिति ग्रामीणों को बताई गई।
शिविर में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ का महत्व बताते हुए आमजनों को इसका लाभ लेने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि, स्वयं सरकार आज आपके समक्ष आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए उपस्थित हुई है। इसका स्वयं एवं अपने साथियों को लाभ लेने के लिए साथ लेकर आगे आवे। बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों को यह सलाह दी गई कि आप अपने भोजन एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देवे क्योकि बदलता मौसम और गंदगी ही नई बीमारियों की जननी होती है।
शिविर में समस्त विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। आधार पंजीयन का पृथक स्टॉल लगाया गया। समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देकर योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री योगेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत के सीईओ श्री के.के.खेडे़ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे।