बुरहानपुर-(मेहलका अंंसारी) सहा. मीडिया सेल प्रभारी अनिलसिंह बघेल ने बताया कि, संचालक एवं महानिदेशक लोक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस अकादमी भौरी भोपाल में आधारभूत प्रशिक्षण निर्माण का आयोजन किया गया जिसमें संम्पूर्ण मध्य प्रदेश से 247 अभियोजन कर्मचारियों ने भाग लिया प्रशिक्षण के दौरान असेसमेंन्ट,प्रेजेन्टेशन एवं फिजीकल एक्टीविटि तथा कंम्प्यूटर प्रेक्टिकल कराया गया। इसके उपरान्त ऑफिस प्रोसेजर एवं रीडर संबंधी कार्य की परीक्षा आयोजित कि गई। उक्त परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर जिला लोक अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर से पदस्थ परिवीक्षाधीन कर्मचारी श्री हिमांशु जैन एपीसीडी, श्री अंकित चौहान सहायक ग्रेड-3, सुश्री शैनु मोरे सहायक ग्रेड-3, श्री सीताराम रावत सहायक ग्रेड-3, द्वारा आधारभूत प्रशिक्ष्ाण उर्तीण कर बुरहानपुर जिले को गौरान्वित किया है साथ ही जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम सहित समस्त अभियोजन अधिकारियों द्वारा कर्मचारियो को बधाई दी गई।