सोमवार, 20 जनवरी 2020

अवैध रेत माफियाओ की कार्यशैली से एक्वाडक्ट पुल पर खतरे का बना साया , दिन दहाड़े और चांदनी रात में नर्मदा नदी का आँचल हो रहा छलनी,जिम्मेदार अधिकारी मौन 

 


एक्वाडक्ट पुल के छतिग्रस्त होने से मालवा क्षेत्र पानी से होगा, वंचित



बड़वाह - प्रदेश सरकार एक तरफ भू माफियाओ पर शिकंजा कस रही है वही बड़वाह शहर के स्थानीय प्रशासन के नाके के नीचे अवैध रेत का कारोबार जोरो पर चल रहा है जिसे रोक पाना अब अधिकारियो की कार्यशैली में शामिल नही दिख रहा है जिसके चलते नावघाट खेड़ी पंचायत क्षेत्र स्थित नर्मदा किनारे सहित नर्मदा किनारे बनी शासकीय नर्सरी में भी अवैध रेत की खुदाई कार्य किया जा रहा है इस अवैध उत्खनन के कार्य को देखते ऐसा प्रतीत होता है कि कही न कही इन माफियाओ को किसी न किसी अधिकारी का सरक्षण मिल रहा है जिसके चलते कई कार्यवाही के बाद भी कुछ चुनिदा रेत चोरो इस कार्य को बेखोफ होकर अंजाम दे रहे है और स्थानीय प्रशासन मुखदर्शी बना हुआ है ।जबकि नर्सरी में होने वाली खुदाई के दौरान शिकायत मिलने पर एसडीएम मिलिंद ढोके द्वारा विगत माह पहले बडी कार्यवाही कर एक टेक्टर ट्राली भी जप्त की थी जिसके बाद अधिकारी द्वारा पंचायत सरपंच अर्जुन केवट को उक्त नर्सरी की देखभाल करने के लिए आदेशित किया था लेकिन आज फिर सरपंच की अनदेखी के चलते उनके ही पंचायत के रहवासी छोटू बैरागी द्वारा नर्सरी से अवैध रेत उत्खन्न कर रेत बेचने का कार्य किया जा रहा है और सरपंच श्री केवट मौन होकर इस उत्खनन कार्य से बेखबर हो रहे है ।



कई कार्यवाही और विरोध के बावजूद रेत उत्खनन जारी------


नर्मदा किनारे होने वाले रेत उत्खनन की रोकथाम को लेकर विगत दिनों नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी और तहसीलदार आर एस पाटीदार सक्रिय नजर आ रहे थे ।लेकिन इन दिनों यह अधिकारी भी इस ओर क्यो मौन है यह तो वही जानते है जिनकी कार्यशैली से ऐसा प्रतीत होता है कि यह अधिकारी भी राजनीति का शिकार हो रहे है ।जबकि विगत दिनों पहले यूथ कांग्रेस के युवाओ द्वारा थाने परिसर में एकत्रित होकर अवैध उत्खनन की कार्यवाही में नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी पर भेदभाव का आरोप लगाया था ।जिसके बाद आज भी यही माहौल नजर आ रहा है ।
जबकि क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे पहले नर्मदा किनारे होने वाले अवैध रेत उत्खनन कार्य को बंद करने की बात मीडियाकर्मियों को कही थी ।लेकिन उनकी जीत के 12 माह बीत जाने के बाद भी नर्मदा किनारे दिन दहाड़े एवं रात्रि में रेत चोरी का कार्य आज भी जारी है ।जिससे विधायक श्री बिरला की बात हवा होते नजर आ रही है ।हालाकि श्री बिरला ने भी कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को नर्मदा किनारे होने वाले अवैध रेत उत्खनन कार्य की रोकथाम को लेकर आदेशित किया है ।लेकिन इन दिनों वरिष्ठ अधिकारी भी इस ओर अनदेखी करते नजर आ रहे है ।


नर्मदा स्थित एक्वाडक्ट पुल पर खतरे का साया -------


नर्मदा किनारे रेत उत्खनन करने वाले रेत माफियाओ ने जहा नर्मदा किनारे घाट को बढ़े बढ़े गड्डो में तब्दील कर दिया ।वही अब यह खुदाई कार्य नर्मदा स्थित बने एक्वाडक्ट पुल के समीप किया जा रहा है जिसके कारण किसी दिन भी यह पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है ।इस समस्या के निदान के लिए  कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से अधिकारियो का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाया गया है बावजूद आज तक इस ओर होने वाले अवैध उत्खनन कार्य पर रोक नही लगी है ।यदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नर्मदा किनारे क्षेत्र का ईमानदारी से निरीक्षण किया जाए ।तो एक्वाडक्ट पुल क्षतिग्रस्त होने की सत्यता प्रकाश में आ सकती है ।जबकि इस एक्वाडक्ट पुल स्थित नहर से शिप्रा एवं गंभीर परियोजना के माध्यम से मालवा क्षेत्र में पानी सप्लाई किया जा रहा है ।यदि यह पुल क्षतिग्रस्त होता है तो मालवा क्षेत्र में पानी मिलने का अभाव बन सकता है ।बावजूद  इस गंभीर समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारी की अनदेखी किसी भी दिन मालवा के रहवासियो के लिए दुख का कारण बन सकता है ।लेकिन इस ओर एनवीडीए के आला अधिकारी भी कोई संज्ञान लेकर कार्यवाही से पल्ला झाड़ रहे है ।वही इस एक्वाडक्ट पुल पर भारी वाहनो की आवाजाही प्रतिबंधित है लेकिन आज भी रेत से भरे वाहन एवं अन्य यात्री  वाहन इस पुल से आवागमन कर रहे है जिन्हें रोकने वाले जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद सो रहे है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...