सोमवार, 20 जनवरी 2020

बाल मेला एवं स्वागत समारोह आयोजित, बच्चों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन एवं आकर्षक पोस्टर


खिरकिया। बाल मेला जैसे आयोजनों से बच्चों में विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का निखार होता है। इसके माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर तो मिलते ही है। साथ ही उनमें रचनात्मक गतिविधियों का भी विकास होता है। उक्त   उद्गार स्थानीय ए.के. आजाद स्कूल में आयोजित बाल मेला एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथी उन्नति सोशल ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना हेडा ने व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने अपनी एक कविता भी प्रस्तुत की। विशिष्ठ अतिथी एवं ग्रुप की सचिव श्रीमती संगीता राय ने अपने संबोधन में बच्चों को मोबाईल फोन का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी। उपस्थित अतिथियों के द्वारा बच्चों के द्वारा हस्तलिखित पुस्तिका यादगार एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजनों में मिठाई में छात्र शाहिद खान को प्रथम एवं उवेश खान को द्वितीय, राजिया-ओवेश को तृतिय, नमकीन में याचना भंवरे को प्रथम एवं सना खान को द्वितीय, जुनैन-जाहिद एवं आदिल को संयुक्त रूप से तृतिय पुरूस्कार प्रदान किया गया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में माध्यमिक में शाहिद खान को प्रथम, शाकिब खान को द्वितीय, रेहान खान को तृतीय  तथा प्राथमिक में आदिल को प्रथम, मलिक को द्वितीय एवं राजिया को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान पालकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथी पूर्व विधायक प्रतिनिधि रूस्तम खान, वक्फ बोर्ड कमेटी सदस्य सैयद साबिर अली, हाजी रफीक खान, मनीष राय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रियाज खान ने किया तथा आभार संस्था के अध्यक्ष इसाक मोहम्मद ने व्यक्त किया। इस दौरान संस्था की संचालक अनीशा खान, शिक्षक कमलेश नामदेव, शिक्षिका वहीदा सैयद, सुल्ताना खान, फरहीन खान, ज्योति नागराज, सोनम बैरागी, उमा ओसवाल सहित काफी संख्या में पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 
-------------------------


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...