मंगलवार, 21 जनवरी 2020

बिम्ट्स में ‘‘आयसोलेशन ऑफ डी.एन.ए. फ्रॉम ब्लड एण्ड बैक्टेरियल सेल’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित*


बुरहानपुर( मेहलका अंसारी)। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर में माईक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ‘‘आयसोलेशन ऑफ डी.एन.ए.फ्रॉम ब्लड एण्ड बैक्टेरियल सेल’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 


 



संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि महाविद्यालय के ऑडोटोरियम मेें आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित ‘‘आण्विक जीव विज्ञान अनुसंधान केन्द्र भोपाल’’ के वैज्ञानिक डॉ.दीपक भारती एवं डॉ.शीतल पाटीदार ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती तथा प्रो.बृजमोहन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। 
कार्यषाला में मुख्य वक्ता के रूप पधारे डॉ.दीपक भारती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोशिका विज्ञान एक जटिल विषय है, डी.एन.ए. कोषिका में पाया जाने वाला अनुवांषिक पदार्थ होता है। यह जीवन की मूलभूत इकाई है कई दषकों के अनुसंधान के बाद ही डी.एन.ए. आज भी अनुसंधान तथा खोज का विषय है। डी.एन.ए. औषधि विज्ञान में होने वाले नए प्रयोगों हेतु बहुत महत्वपूर्ण कोषिकीय अणु है। इसके अतिरिक्त डी.एन.ए., कैंसर, एच.आई.वी. जैसी जानलेवा बीमारियों में आण्विक जॉच एवं निदान हेतु प्रयोग किया जाता है तथा यह फॉरेन्सिक विज्ञान द्वारा अपराधियों की पहचान हेतु प्रयोग किया जाता है। डी.एन.ए. की उभरती हुई उपयोगिता को देखते हुए इसे जीव विज्ञान के छात्रों से अवगत कराना अनिवार्य है। इस एक दिवसीय प्रयोगषाला के अंतर्गत मायक्रोबायोलॉजी तथा बायोटेक्नोलॉजी के सभी विद्यार्थियों को इस तकनिकी विज्ञान से अवगत कराया गया। 



संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस तरह के वर्कषॉप के आयोजन से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है और उन्हें अपने विषय से संबंधित नए-नए अवसरों एवं अनुसंधानों की जानकारी मिलती है। आगे भी महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित वर्कषॉप, सेमीनार आयोजित किए जाते रहेंगे जिससें विद्यार्थियों के ज्ञान में अभिवृद्धि हो। प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली एवं विभागाध्यक्ष डॉ.शीतल पाटीदार ने डॉ.दीपक भारती का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यषाला में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ, 200 से अधिक विद्यार्थी एवं ज्ञानदीप उ.मा.विद्यालय शाहपुर के कक्षा 12वी के जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
 इस कार्यषाला के सफलता संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, संस्था के प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, डॉ.शीतल पाटीदार, सुखदेव कुमरावत, मनोज महाजन, श्रेया श्रॉफ, दिपाली गुप्ता, प्रगति चौधरी एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।



 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...