सोमवार, 13 जनवरी 2020

बिना अनुमति बिल्डिंग जोड़ने पर 6 मंजिल भवन पर कार्रवाई








 






















-
भोपाल | 


 

 

 


   

   

   हुजूर के आदमपुर कला में 6 मंजिला दो भवनों को बिना अनुमति जोड़ने पर आज कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों भवनों के बीच के निर्माण को कार्रवाई कर हटाया     है।
   एसडीएम हुजूर श्री राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आदमपुर कला में यशोदा बिल्डर्स मालिक बृजेन्द्र शुक्ल ने 6 मंजिला की दो बिल्डिंग को  बनाया था जिनको बिना अनुमति आपस में 6 मंजिला तक जोड़ा गया, नगर निगम द्वारा 6 मंजिला की दो टावर बनाने की अनुमति प्रदान की गई थी किंतु बिल्डर द्वारा बिना अनुमति दोनों  बिल्डिंग को इंटरकनेक्ट कर दिया गया जबकि भवन अनुमति में दोनों बिल्डिंगों के बीच खाली स्पेस छोड़ा जाना था। नियम और अनुमति विरुद्ध इस प्रकार का निर्माण कराया था, इस पर कार्रवाई करते हुए आज एसडीएम हुजूर के नेतृत्व में नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने 6 मंजिला बिल्डिंग के इंटरकनेक्शन निर्माण को तोड़ा है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...