शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

दारुल शेख़  उलूम अली मुत्तकी बुरहानपुर के पूर्व नायब मुफ्ती  को महाराष्ट्र के फ़ैजपुर में मिला खादिम ए मिल्लत अवार्ड।     

  


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) खादिम ए मिल्लत फाउंडेशन, फ़ैज़पुर,महाराष्ट्र के तत्वधान में खादिम ए मिल्लत अवार्ड प्रदान करने के लिए एक गरिमामय  समारोह का आयोजन रावेर यावल के विधायक शिरीष मधुकरराव चौधरी की अध्यक्षता में और डॉक्टर शोएब मोहम्मद खान (चिकित्सा अधिकारी, उप जिला चिकित्सालय, मुक्ताईनगर, महाराष्ट्र) के मुख्य अतिथि में 2 जनवरी 2020 गुरुवार को संपन्न हुआ। जलगांव महाराष्ट्र की प्रख्यात शैक्षणिक संस्था इकरा सोसाइटी के प्रमुख हाजी अब्दुल करीम सालार ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वानखेडे ने भी शिरकत की। दारुल उलूम शेख अली मुक्ति बुरहानपुर के पूर्व उप मुफ्ती और वर्तमान में मदरसा तालीमुन निसा , पाचोरा, जिला जलगांव में सेवारत  मुफ्ती अरशद अली रहमानी को उनकी धार्मिक, राष्ट्रीय और लेखन कार्य में उल्लेखनीय सेवाओं के परिपेक्ष में उनकी मंशा अनुसार उनके  गुरु मौलाना शरीफ अंसारी फेज़पुरी के शुभ हाथों से उन्हें  खादिम ए मिल्लत अवार्ड से नवाजा गया । आयोजन कर्ताओं में कामिल खान सईद खान, शेख शफीक शेख बाबू, सैयद फारूक सैयद फकीरा आदि ने बताया कि इस अवसर पर पधारे समस्त अतिथियों के माध्यम से धार्मिक क्षेत्र में से क़ारी बदी-उज़-ज़मां, , हाफिज हमीदुद्दीन फलाही, शिक्षा के क्षेत्र में आर क्यू शेख, इस्माइल खां टूकड़ू खां, सामाजिक क्षेत्र में शेख इकबाल हुसैन शेख हसन, अमीनुद्दीन शेख युसूफ, चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर मुदस्सर नजर शेख अब्दुल नबी, डॉक्टर तनवीर अहमद शेख निसार, डॉक्टर इमरान अख्तर शेख अब्दुल रऊफ, राजनैतिक क्षेत्र में शहनाज बी शेख युसूफ, नफीसा बी शेख ईरफान, साहित्यिक क्षेत्र में सलीम खान इस्माइल खान, वसीम अकील शाह, शायरी के क्षेत्र में स्वर्गीय रफीक आदिल, रईस फ़ैज़पुरी, पत्रकारिता के क्षेत्र में समीर तड़वी , शेख कामिल अब्दुल रहमान की सेवाओं को देखते हुए खादिम  ए मिल्लत एवार्ड से नवाजा गया । इसके अतिरिक्त जीवन गौरव अवार्ड के लिए स्वर्गीय आर एम शेख, अब्दुल करीम सालार, अब्दुल्लाह शेख रसूल, हयात खान वाहिद खान का चयन करके उन्हें भी अवार्ड से नवाजा गया । मुफ्ती अरशद अली रहमानी को इससे पूर्व भी देश के कई राज्यों में अवार्ड के लिए चयनित कर अवार्ड से नवाजा जा चुका है । बुरहानपुर के समस्त धार्मिक उलेमाओं ने खादिम ए मिल्लत अवार्ड मिलने पर मुफ्ती अरशद अली रहमानी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...