रविवार, 12 जनवरी 2020

दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ... महाविद्यालय की अनेक समस्याएं है जिनका करेंगे समाधान- क्षेत्रीय विधायक बिरला



बड़वाह.महाविद्यालय की अनेक समस्याएं हैं जिनका समाधान करेंगे। यह बात क्षेत्रीय विधायक सचिन बिर्ला ने रविवार को नर्मदा रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां कल का भविष्य है। विद्यार्थीयो को तकनीक का उपयोग सही ढंग से करना चाहिए। वहीं विधायक बिर्ला ने महाविधालय में रिक्त पदों को शीध्र भरने, बडवाह का पहला खेल मैदान काॅलेज में बनाने व महाविधालय मे नवीन संकाय खोलने जाने की भी बात कही। वहीं अन्य प्रवक्ताओं द्वारा भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण प्रत्र प्रदान किए। इसमें मुख्य रूप से कु. दीक्षा श्रीवास्तव को 5000 रुपए नगद एवं शील्ड बतौर बी.काॅम.तृतीय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में स्वर्गीय कु.आस्था ठाकुर की स्मृति में संस्था प्राचार्य डाॅ.मंगला ठाकुर के सौजन्य से प्रज़्नई किया गया। छात्र-छात्राओं को वर्ष भर में आयोजित एन.सी.सी., एन.एस.एस. खेलकुद, सांस्कृतिक एवं साहित्यीक कार्यक्रम, युवा उत्सव, आदि विभिन्न गतिविधियो के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। 



विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां- 



कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, एकल गायन, समूह गायन, एन.सी.सी.पेरामिट, माईम, एवं समूह नृत्य आदि में भाग लेकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। साथ ही विवाद,परिसंवाद, एवं कविता पाठ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे महाविद्यालयीन परिवार एवं समस्त स्टाॅफ एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।



वार्षिक प्रतिवेदन किया प्रस्तुत-



इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डाॅ. मंगला ठाकुर ने स्वागत भाषण एवं महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होने कहा कि हाल ही में महाविद्यालय का नैंक टीम,बेंगलोर द्वारा मूल्यांकन किया गया है। जिसके लिए व्यापक तैयारियां की गई। इस अवसर पर  विभिन्न उपलब्धियों पर विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाॅफ को बधाई दी। साथ ही महाविद्यालय की समस्याओं एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार पर चर्चा की। 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...