शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

एक अभिनव पहल हम भी बनेंगे बच्चें-कलेक्टर श्री कौल ने की सराहना कलेक्टर बनें जरूरतमंद बच्चों के बीच बच्चें


बुरहानपुर- निराश्रित, देखरेख तथा जरूरतमंद बालकों के लिए संचालित सहारा बालगृह बुरहानपुर में ''हम भी बनेंगे बच्चें'' विषय को लेकर नेपानगर जागृति कला केन्द्र के निदेशक श्री मुकेश दरबार द्वारा एक अभिनव पहल की गई जिसमें जिला बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाईन बुरहानपुर, चाइल्ड लाईन नेपानगर, सहारा बालगृह तथा बालगृह की बाल समितियों के मध्य विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय कार्यक्रम न्यू इंदिरा कॉलोनी स्थित सहारा बालगृह परिसर में संचालित हुआ जिसमें जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल, अपर सत्र जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र पटेल तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पांच टीमों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को अपने आपको बच्चों के बीच बच्चा मानकर एक अलग ही अनुभूति महसूस की। सदस्यों ने कहा कि जो खुशी हम अपने बच्चों को देते है वहीं खुशी आज हमने इन जरूरतमंद बच्चों को दी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने कहा कि कभी भी अपने आपको किसी से कम नहीं समझना चाहिए। बच्चों को अपनी क्षमता को पहचानना चाहिए। आप अकेले नही है बल्कि हम सभी आपके पालक है। बस आप अपनी क्षमता को पहचानो और आगे बढ़ों। उन्होंने इस अभिनव पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।
अपर सत्र जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र पटेल ने कहा कि बच्चों के बीच बच्चा बनना एक अच्छी पहल है। यदि हर व्यक्ति बच्चों के लिए बच्चा बन जाये तो शायद दुनिया में ऐसे किसी भी बच्चे को अपने माता-पिता की कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने नेपानगर जागृति कला केन्द्र की उक्त कार्यो के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे में प्रतिभा है तो उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है।
नेपानगर जागृति कला केन्द्र के निदेशक श्री मुकेश दरबार ने कहा कि इस नई पहल को समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को तथा शासन-प्रशासन को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा ताकि इन जरूरतमंद बच्चों को अपने माता-पिता की कमी महसूस ना हो। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट बनी रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ सामूहिक डांस भी किया।
प्रतियोगिताओं में अंताक्षरी में प्रथम बाल समिति, द्वितीय जिला बाल कल्याण समिति रही। गायन प्रतियोगिता में प्रथम जिला बाल कल्याण समिति केे संदीप शर्मा, द्वितीय चाइल्ड लाइन बुरहानपुर की सुषमा गवई व तृतीय स्थान पर सहारा बालगृह के श्री आशीष ठाकुर रहे। एकल नृत्य में प्रथम चाईल्ड लाईन नेपानगर की पूजा परते, द्वितीय बाल समिति का बालक तथा चाइल्ड लाईन बुरहानपुर की आरती पाटिल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...