शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

एक शाम राहत इंदौरी के नाम का आयोजन आज 18 जनवरी को बुरहानपुर में*।        

      


बुरहानपुर ( मेहलक़ा अंसारी) एक शाम राहत इंदौरी के नाम कार्यक्रम के मुख्य संचालक सुनील सलूजा ने बताया कि असहाय लोगों की सहायतार्थ बुरहानपुर में एक शाम अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर  राहत इंदौरी के नाम का आयोजन स्वर्गीय परमानंद जी गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम, इंदिरा कॉलोनी, बुरहानपुर में आज शनिवार, 18 जनवरी 2020 को शाम 7:00 बजे से किया गया है इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉ राहत इंदौरी के अतिरिक्त बुरहानपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नईम अख्तर खादिमी , डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा धुआंधार बुरहानपुर, जानी बैरागी धार, रविंद्र रवि ग्वालियर, सुश्री निशा पंडित और मोनिका दुबे जबलपुर को अतिथि शायर के रूप में आमंत्रित किया गया है । इस कार्यक्रम के प्रवेश पत्र के लिए श्री सुनील सलूजा एवं नमन सलूजा सुंदर टेंट हाउस, साड़ी बाजार, बुरहानपुर एवं रमेश चंद्र शर्मा धुआंधार एवं मुन्ना भाई सीटीसी और मुन्ना सरकार से संपर्क किया जा सकता है। आयोजकों ने बुरहानपुर और आसपास के रसिक श्रोताओं से अपील की है कि इस सहायतार्थ कार्यक्रम में अधिक से अधिक योगदान देकर एवं कार्यक्रम में शिरकत करके कार्यक्रम को बुरहानपुर की गरिमा एवं  परंपरा अनुसार सफल बनाने की अपील की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...