भगवानपुरा - रविवार को मुस्कान व हमारी सहयोगी टीम हाटकेश्वर अघोरी ग्रुप के सदस्यों द्वारा भगवानपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में ग़रीब असहाय बेघर परिवारो को कंबल व स्वेटर वितरित किये गये । खरगोन खाद्य अधिकारी खान सहाब ,चंदेल सर ,एजाज सेख , कान्हा जायसवाल ,विजय पाटिल, आकाश जायसवाल, रेवाराम मेहता आदि सदस्य मौजूद थे।