बुधवार, 22 जनवरी 2020

जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी और इमेजिनएक्सपी साथ मिलकर बैचलर एवं मास्टर्स ऑफ़ डिज़ाइन इन यूजर एक्सपीरिएंस (UX) प्रोग्राम ला रहे हैं


यूजर एक्सपीरिएंस डिजाइनर्स की बढ़ती मांग पर को देखते हुए यह चार वर्षों का डिज़ाइन व दो वर्षीया मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन कोर्स इंडस्ट्री के सहयोग से शुरू किया जा रहा है


 भोपाल- जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल और भारत का अग्रणी यूएक्स डिजाइन और डिजाइन थिंकिंग सर्टिफिकेट संस्थान इमेजिनएक्सपी चार वर्षों का बैचलर एवं दो वर्षीया मास्टर्स ऑफ़ डिज़ाइन इन यूजर एक्सपीरिएंस (UX) प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं | इन दो फुल टाइम प्रोग्राम्स के साथ ही 
इंडस्ट्री आधारित फ्यूचरिस्टिक डिजाइन पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी ऑफर किये जा रहे हैं | यह दोनों फुल टाइम प्रोग्राम्स और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम विशेष रूप से इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा तैयार किये गए हैं जिनसे स्टूडेंट्स इंडस्ट्री के साथ जुड़कर रियल लाइफ डिज़ाइन प्रोब्लेम्स पर कार्य कर पाएंगे |



इन कोर्सेज को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, यूएक्स डिजाइनर्स और यूएक्स डिजाइन क्षेत्र की अनुभवी फैकल्टीज द्वारा पढ़ाया जायेगा | इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इन कोर्सों के सिलेबस तैयार किया गए हैं | इस कोर्स के द्वारा स्टूडेंट्स को पेशेवर अनुभव मिलने के साथ ही रोजगार मिलने में भी आसानी होगी | 
यूएक्स डिजाइन यथार्थ और निजी अनुभवों को केंद्र में रखते हुए डिजिटल उत्पाद तैयार करने की प्रक्रिया है | यह  डिजाइन और टेक्नोलॉजी में शिक्षा द्वारा इस्तेमाल करने में आसान मोबाईल एप एवं वेब प्रोडक्ट्स तैयार करने वाला क्षेत्र है | इसी तरह डिजिटल उत्पादों के साथ जुड़ने वाले ऑगमेंटेड रियलिटी , वर्चुअल रियलिटी , आईओटी आधारित एप भी बनाये जाते हैं | यूएक्स डिजाइनर्स  डिजिटल प्रोडक्ट्स के डिजिटलाइज़ेशन जिनकी मांग आईटी सर्विसेज , प्रोडक्ट एंड कंसल्टिंग संस्थान, फाइनेंसियल सर्विसेज, बैंकिंग, इंश्युरन्स, मीडिया, एजुकेशन और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज के लिए करते हैं | यूज़र एक्सपीरिएंस (UX)  डिजाइन उपभोक्ता को ब्रांड के प्रति लॉयल्टी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी और इमेजिनएक्सपी इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं | सरकार भी डिजिटल इंडिया और 100 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स पर जोर दे रही है, जिस कारन इस क्षेत्र में तकनिकी रूप से दक्ष लोगो की जरुरत होगी और यह मांग यूएक्स डिजाइनर्स द्वारा पूरी होगी |
यह कोर्स सभी स्ट्रीम्स के ग्रेजुएट और नॉन ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए है, जिसमे प्रवेश के लिए १२वी बोर्ड या ग्रेजुएशन में ५० प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है |जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी इस कोर्स को अपने नए जागरण स्कूल ऑफ़ विसुअल आर्ट एंड डिजाइन में शुरू कर रहा है | यह स्कूल अपने नवीन विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसजित है , जो स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगा | जेएलयू एक बेहद सटीक स्थान उन स्टूडेंट्स के लिए साबित होगा जो इस कोर्स को सीखने के लिए इसे चुनेंगे | यू एक्स डिजाइन कोर्स इस क्षेत्र में ऐसा अनूठा कोर्स है जो केवल आईआईटी और ऍनआईडी जैसे इंस्टीटूट्स में ही पढ़ाया जा रहा है | जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी बेहद वाजिब फीस में इंडस्ट्री अनुरूप कोर्स स्टूडेंट्स के लिए लेकर आया है |



जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के बारे में 


जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (जेएलयू ) मध्य प्रदेश भोपाल में स्थापित मध्य भारत की एक प्रतिष्ठित और अनेक अवार्ड से सम्मानित तेजी से आगे बढ़ रही यूनिवर्सिटी है | यह एक प्रैक्टिस बेस्ड यूनिवर्सिटी है | फ़िलहाल यहाँ ५६ डिग्री प्रोग्राम हैं जिनमें 2500 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं| 8 देशों और देश भर के  27 राज्यों के स्टूडेंट्स यहाँ शिक्षा ले रहे हैं | 200 एकड़ में फैला खूबसूरत अनेक सुविधाओं से सुसज्जित कैंपस है | यहाँ विभिन्न एक्टिविटीज के लिए भी अनेक क्लब्स हैं जिनमे स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा को तराशते हैं |
यूनिवर्सिटी को कई प्रतिष्ठित अवार्ड  मिले हैं जिनमे प्रमुख है मध्य प्रदेश सरकार २०१५ से लागतार मिल रहा यूनिवर्सिटी ऑफ़ द ईयर का अवार्ड 
इसे २०१५ में हाउस ऑफ़ कॉमन्स लंदन यू के से ग्लोबल लीग इंस्टीटूशन का दर्जा प्राप्त है |कई प्रमुख प्रकाशनों ने भी २०१५ से २०१९ तक इसे सर्वश्रेष्ठ और नंबर एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रूप में मन है | इसलिए कोई आश्चर्य नहीं स्टूडेंट्स दूर दूर से यहाँ पढ़ने आते हैं |
अधिक जानकारी के लिए www.jlu.edu.in or email joyanto.mukjerjee@jlu.edu.in 


इमेजिन एक्सपी के  बारे में 


इमेजिन एक्सपी भारत की अग्रणी यू एक्स डिजाइन एंड थिंकिंग संगठन है जिसने १५००० से भी ज्यादा सर्टिफाइड प्रोफेशनल इस फील्ड को दिए हैं | १३ से भी ज्यादा इंडस्ट्री पार्टनर इनके देश भर में हैं  जैसे nVidia, ITC, KPIT, तोशिबा  मित्सुबिशी आदि | इस संस्था की पार्टनरशिप नेस्सकॉम और फेसबुक के साथ डिजाइन  ४ इंडिया के लिए है | इमेजिन एक्सपी ९५ से ज्यादा फैकल्टी के साथ बैचलर और मास्टर प्रोग्राम इंडस्ट्री के अनुरूप रखता है जिनमें अनेक प्रकार के फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम भी शामिल है | इनको विश्वविख्यात कोपेनहेगेन की CIID जैसे संस्थानों का सहयोग प्राप्त है | अधिक जानकारी के लिए  www.imaginxp.com or email – ajay.rathore@imaginxp.com


.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...