रविवार, 19 जनवरी 2020

जमात ए इस्लामी हिंद बुरहानपुर के तत्वधान में नागरिकता कानून के विरोध में आयोजित हुआ सार्वजनिक व्याख्यान*।    

                           


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जमात ए इस्लामी हिंद शाखा बुरहानपुर की ओर से आज 19 जनवरी 2020 शनिवार को दोपहर 2:30 बजे से 4:30 के दरमियान स्थानीय ईकरा स्कूल, चंद्रकला, बुरहानपुर में नागरिकता विरोधी कानून के विरुद्ध सार्वजनिक व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जमात ए इस्लामी हिंद मध्य प्रदेश के प्रमुख अमीर  डॉ हामिद बेग ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की और संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अल्लाह की किताब और उस वाए रसूल हमारे पास चमकदार सोने की शक्ल में मौजूद हैं, लेकिन वर्तमान हुकूमत हमें नित्य नए कानून बनाकर हम मुसलमानों को भयभीत कर रही है ।अब वक्त आ गया है कि हमें इस कानून का बलपूर्वक विरोध करना होगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक इकबाल अहमद एम ए ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान दौर बेहूदा चल गया है।



हम मुसलमानों को मसलक से ऊपर उठकर बिरादराने वतन को साथ लेकर रणनीति तैयार करना होगा । कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर के सेशन में मुंबई उर्दू न्यूज़ से संबंधित पत्रकार एवं स्वतंत्र लेखक मुमताज मीर ने सवाल किया कि जमात ए इस्लामी हिंद और जमीअतुल उलमा को अपना अलग अलग टीवी चैनल स्थापित करना चाहिए ? इस प्रश्न के उत्तर में जमात-ए-इस्लामी हिंद मध्य प्रदेश के प्रमुख अमीर डॉ हामिद बेग ने कहा कि शासन गलत आरोप लगाकर हमारे चैनल को बंद कर देगी । कार्यक्रम के प्रारंभ में हाफिज मोहम्मद सुफियान ने अनुवाद के साथ कुरान पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । मौलाना फजलुर रहीम की दुआ से कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन जमील अहमद गाजी ने किया। उक्त जानकारी जमात इस्लामी हिंद शाखा बुरहानपुर के मीडिया प्रभारी खलील अख्तर अंसारी ने दी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...