बुधवार, 8 जनवरी 2020

जयस्तंभ वार्ड के चुनाव में सईद चट्टान सरपंच निर्वाचित।  


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमात बुरहानपुर के संरक्षक हाजी अब्दुल रब सेठ  ने बताया कि जय स्तंभ वार्ड से मोमिन जमात बुरहानपुर के सरदारों और सरपंचों का निर्वाचन  जमात  के संरक्षक और पीरे तरीकत अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी की सरपरस्ती में और संरक्षकगण के जरिए नियुक्त इलेक्शन कमेटी के सदस्य मंजूर हुसैन हाजी मकबूल हुसैन, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी और मोमिन जमात बुरहानपुर के ऑफिस सचिव मोहम्मद फारुक़ चिश्ती की मौजूदगी में शुक्रवार को संपन्न हुआ,जिसमें सर्वसम्मति से मोहम्मद शकील वहीद मुकादम, मोहम्मद अल्ताफ बाबा हाफिज मोहम्मद इकबाल, शाह मोहम्मद मुकादम खान मोहम्मद, एहकाम उल्ला नेमतुल्लाह, एहकाम  अंसारी बका उल्ला, मोहम्मद आरिफ मोहम्मद सादिक, हफीजुल्लाह हाजी मोहियुद्दीन, मुख्तार सलीम शरफुद्दीन, मोहम्मद सईद अंसारी उर्फ सईद  चट्टान पिता हमीदुल्लाह, मोहम्मद सईद मोहिबुल्लाह, मोहम्मद कयूम मोहियुद्दीन, हाफ़िज़ परवेज अख्तर, शफीक उर रहमान मोहम्मद हसन को सर्वसम्मति से सरदार निर्वाचित किया गया । इस कार्रवाई के बाद संरक्षक अब्दुल रब सेठ ने सरदारों को आमंत्रित कर सरपंच के लिए उनसे  ली गई रायशुमारी के आधार पर बहुमत से सईद चट्टान को जय स्तंभ वार्ड का सरपंच घोषित किया गया । हाजी अब्दुल रब सेठ ने बताया कि 14  क्षेत्रों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हो चुका है । एक  क्षेत्र का निर्वाचन शेष है, जिसे शीघ्र ही संपन्न कराया जाएगा । उसके पश्चात संरक्षक गण की आम राय से आगे का की रणनीति तय की जाएगी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...