सोमवार, 20 जनवरी 2020

*कांग्रेस अध्यक्ष ने चार राज्यों में गठित की समन्वय समिति*।     

 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय  अध्यक्ष ने चार राज्यों में सरकार और पार्टी संगठन के मध्य बेहतर  समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य समन्वय समिति का गठन किया है । मध्यप्रदेश में सात सदस्य पर आधारित समन्वय समिति का अध्यक्ष  श्री दीपक बावरिया (महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को बनाया गया है। अन्य सदस्यों में मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव मंत्री जीतू पटवारी एवं कांग्रेसी नेत्री मीनाक्षी नटराजन को शामिल किया गया है । छत्तीसगढ़ में नौ सदस्यी  समन्वय समिति का अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी पीएल पुनिया को बनाया गया है । अन्य सदस्यों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री गण सर्वश्री टी एस सिंह देव,, ताम्र धवज साहू, डॉक्टर शिवकुमार दहरिया, विधायक गण सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू एवं पूर्व मंत्री अरविंद नेताम को शामिल किया गया है । पांडिचेरी की 8 सदस्य की  समिति का अध्यक्ष एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक को बनाया गया है । अन्य सदस्यों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ए नमस्सिवायम, मुख्यमंत्री वी नारायण स्वामी, सांसद वैथिलिंगम, मंत्री एम कंदससामी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवी सुब्रह्मण्यम, पूर्व मंत्री वैसराज, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त को शामिल किया गया है । राजस्थान में 8 सदस्य समन्वय समिति के अध्यक्ष पार्टी के महासचिव अविनाश पांडे को बनाया गया है । अन्य सदस्यों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, हेमाराम चौधरी, मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, विधायक देपेंद्र शेखावत, विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय एवं मंत्री हरीश चौधरी को शामिल किया गया है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...