बुरहानपु(मेहलका अंसारी )- कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला पुरातत्व समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बड़ोले, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर व जिला पुरातत्व समिति के सदस्यगण सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में ऐतिहासिक स्मारकों के सौंदर्यीकरण, अधूरे रहे पहुंच मार्गो, स्मारको को अतिक्रमण मुक्त करने, मरम्मत करने, साफ-सफाई करने, पर्यटको का रिकार्ड संधारित करने, पर्यटन गार्ड बुक छपवाने तथा बोर्ड लगवाने संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस पर डीएटीसी के सदस्यों द्वारा अपने सुझाव दिये गये। बैठक में कलेक्टर द्वारा प्राप्त सुझावों पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि स्मारकों पर पर्यटको के लिए स्थल भ्रमण के खुलने एवं बंद होने तथा पर्यटक पुलिस का नंबर बोर्ड पर प्रिन्ट करवाकर संबंधित ऐतिहासिक स्मारक पर लगवाया जाये जिससे कि पर्यटको को स्थल पर भ्रमण करने में असुविधा न हो सके।
असिरगढ़ किले में खाने की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारी से शनिवार एवं रविवार, पर्यटको की आवक संख्या के अनुसार मोबाइल वेन जिसमें खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित विभाग को किले स्थित शिव मंदिर के पास के तालाब की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर द्वारा ऐतिहासिक स्मारकों की सीमा पर जिन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।
सोमवार, 13 जनवरी 2020
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व समिति की बैठक संपन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...