सोमवार, 20 जनवरी 2020

लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया


*(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)*


  हरसुद-  राहुल बांके हरसूद  की शिकायत पर श्रीमती कंचन तिवारी(32 वर्ष) पटवारी, हल्का नंबर 36, ग्राम निशानियां माल, तहसील हरसूद ,जिला खंडवा को कृषि भूमि के नामांतरण करने के मामले में रुपए 2500 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो ट्रैप किया गया। लोकायुक्त SP सराफ के निर्देश पर और DSP प्रवीण बघेल के मार्ग दर्शन में थाना हरसूद  में कार्रवाई जारी है। आवेदक के पिता श्री राम जीवन बांके के नाम से ग्राम निशानियां माल में 0.48 हेक्टेयर कृषि भूमि थी, जिसका नामांतरण पिता से आवेदक को कराने के लिए, आवेदक द्वारा तहसील कार्यालय हरसूद में आवेदन दिया गया था, जिसकी पावती आवेदक को दी गई थी। किंतु उक्त पावती को ऑनलाइन नहीं चढ़ाया गया था तथा ऑनलाइन चढ़ाने के एवज में उक्त महिला पटवारी द्वारा रुपए 2500 रिश्वत के रूप में मांग की जा रही थी । आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत किए जाने से, आज  टीम द्वारा उक्त महिला पटवारी को ₹2,500 रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया। थाना हरसूद  में कार्रवाई जारी है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...