ग्वालियर | |
संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने अधिकारियों से कहा कि चाहे भू-माफिया हों अथवा अन्य प्रकार का माफिया हो, सभी पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर एफआईआर या रासुका की भी कार्रवाई की जाए। सहकारिता माफिया के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि सहकारी समितियों की जांच की जाए एवं जिन समितियों पर माफिया का कब्जा है उसको समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में एक ही परिवार के लोग सदस्य रहते हैं और उस समिति पर एक ही परिवार विशेष का कब्जा बना रहता है। इसलिए ऐसी समितियों की सघनता से जांच की जाए एवं दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार मिलावटखोरों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई भी जारी बनी रहे। संभाग आयुक्त श्री ओझा ने संभाग में भीषण सर्दी के कारण फसल के खराब होने की जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि पाले से फसल को अभी तक कोई नुकसान नहीं है। साथ ही सभी जिलों में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं यूरिया की कोई समस्या नहीं है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बैंक स्तर एवं जनपद स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं और निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करा ली जाए एवं जानकारी गृह विभाग के प्रमुख सचिव को भेजी जाए। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में लगाए गए होर्डिंग हटाने की कार्रवाई भी जारी रखें और की गई कार्रवाई से अवगत कराते रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि भू-अर्जन की शिकायतों का निराकरण करें। सरकारी जमीन के अलावा यदि किसी गरीब की निजी जमीन पर भी दबंग का अवैध कब्जा है तो उसे भी पूरी सख्ती से हटाया जाए। उन्होंने पशु कल्याण की राशि का उपयोग करने, शिक्षक एवं भवन विहीन शाला की जानकारी देने एवं रास्ता विहीन स्कूल के लिए रास्ता बनवाने के भी निर्देश दिए। श्री ओझा ने विभिन्न विभागों में नकारा कर्मचारियों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार कन्या छात्रावासों की व्यवस्था देखें एवं यह सुनिश्चित करें कि उसमें अधीक्षिका का परिवार या रिश्तेदार कोई भी निवास नहीं करे। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिरों की जमीन से भी कब्जा हटाया जाए |
बुधवार, 1 जनवरी 2020
माफिया द्वारा सहकारी समितियों पर किए गए कब्जे को तुरंत मुक्त कराया जाए – संभाग आयुक्त श्री ओझा संभाग स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्पन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर - बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले को पूर्णतः लॉकडाउन/कर्फ्यू घोषित किया गया है। इसके मद्दे...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...