भगवानपुरा - नन्हेश्वर धाम में रविवार को हरि ओम बाबा ने लक्ष्मी नारायण मंदिर और कुंदा नदी पर बनने वाले पुल के लिए भूमिपूजन किया।यह निर्माण एक करोड़ 15 लाख की लागत से किया जा रहा है। पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने पूजन कराया। इस दौरान यशवंत जायसवाल, रमेश मालवीया काबरी, भोला पाटिल, भारत सेन, रामकिशन राठौड़, सुभाष बघेल,विजय पाटिल,शैलेन्द्र खोड़े,अनिल जमरे, मोहन सहित मंदिर समिति के सदस्य मौजूद थे।
हाटकेश्वर महादेव मंदिर के पास 15 बाय 25 फीट में भगवान लक्ष्मीनारायण का मंदिर बनेगा। कुंदा नदी पर 300 फीट लंबा पुल बनाया जाएगा। पुल की ऊँचाई 20 फीट रहेगी। मुरैना के शिल्पकार शिवनारायण शर्मा ,कल्याण शर्मा, विनोद शर्मा और रामकुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर और पुल का निर्माण पूरा होने में दो साल से अधिक लगेगें।