बुधवार, 1 जनवरी 2020

मॉडल दीपक चौहान को आबकारी धार ने इंदौर से किया गिरफ़्तार किया अफसरों ने फेसबुक के जरिए रखी नजर 


इंदौर । (राजेन्द्र के गुप्ता 98270-70242) मॉडल दीपक चौहान मुंबई से इंदौर नए साल का आयोजित जश्न का मंच संचालन करने 31 दिसंबर को इंदौर आया । फेसबुक के जरिए नजर रखे धार आबकारी विभाग के एएसआई एस.एन.सिंगनाथ ने आबकारी एसी नागेश्वर सोनकेशरी के आदेश पर दीपक को इंदौर से गिरफ़्तार कर लॉकअप में बंद कर दिया । दीपक पिछले 3 साल से फरार था। दीपक की इंदौर, धार सहित अन्य शहरों में दर्ज प्रकरण में आबकारी विभाग को तलाश थी । गिरफ़्तार मॉडल दीपक के साथ आबकारी अधिकारियों ने भी मॉडल स्टाईल में फ़ोटो खिचवाए, हो भी क्यों नही असली हीरों तो आबकारी अफसर ही है जिन्होंने इतने सालों के फरार आरोपी के मॉडल बन जाने के बाद भी उसे फ़िल्मी अन्दाज़ में ही गिरफ़्तार कर लिया है । अब धार आबकारी एसी सोनकेशरी के निर्देश पर एएसआई सिंगननाथ इंदौर, देवास आबकारी विभाग को दीपक को गिरफ़्तार किए जाने की सूचना देंगे, जिससे वहा भी उसकी गिरफ़्तारी ली जा सके ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...