बुधवार, 22 जनवरी 2020

पद्मश्री गौतम गंभीर जी एवं FUNNGAGE द्वारा भारत का पहला क्रिकेट स्कालरशिप प्रोग्राम का चयन इंदौर में 28 जनवरी 2020 से

 


मध्य प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को मिल सकेगा विदेश जाकर ट्रेनिंग करने का मौका.


 इंदौर-  पूर्व इंडिया  क्रिकेटर  एवं 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य पद्मश्री गौतम गंभीर देश के 120 नई प्रतिभाहो को अपने खेल को उत्कृष्टता प्रदान करने स्कॉलरशिप प्रदान करेंगे जिसमे 60 खिलाडियों को इंडिया से बहार 3 हफ़्तों का प्रशिक्षण दिया जाएगा... इस स्कालरशिप का पहला चरण हो चूका है जिसमे 33 खिलाड़िओ  को स्कालरशिप और 15 खिलाड़िओ  को  Leicestershire County Cricket Club, England में 3 हफ्ते ट्रेनिंग करने का मौका मिला ।


28 जनवरी 2020 से इंदौर, मध्य प्रदेश मैं पहली बार FUNNGAGE आ रहा है,इंदौर एवं मध्य प्रदेश के युवा प्रतिभाओं के चयन के लिए अटल खेल परिषर मैं ट्रायल्स शुरू किये जा रहे है। ट्रायल के रजिस्ट्रेशन और जानकारी के लिए 22 जनवरी बुधवार और 25 जनवरी शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अटल परिषर मे ऑफलाइन कैंप लगाया जा रहा है। जहा उनको प्रोग्राम के बारे में बताया जाएगा और वह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


पहला चरण: 12 गेंदों का वीडियो परीक्षण जिसमें प्रत्येक गेंद का एचडी वीडियो हमारे द्वारा कब्जा कर लिया जाएगा ।


दूसरा चरण: 4 ओवरव्यू एडवांस ट्रायल और फिटनेस टेस्ट तीसरा और आखिरी चरण : प्रशिक्षण शिविर में 20 दिन जिसमें प्रति खिलाड़ी 40 ओवर के 5 मैच।


 क्यूरेशन: टॉप 60 को अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के 3 सप्ताह का प्रशिक्षण और टॉप 120 के लिए 5 साल की क्रिकेट डेवलपमेंट स्कॉलरशिप।


किसी भी जानकारी के लिए राहिल सिद्दीक़  से +91 9319699844 से संपर्क कर सकते हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...