बुधवार, 1 जनवरी 2020

सांसद गजेंद्र पटेल ने वनांचल में दी विकास कार्यो की सौगात।



भगवानपुरा- बुधवार को खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने विधानसभा दौरा कर विकास कार्यो की सौगात दी । सबसे पहले पटेल ने ग्राम धुलकोट में कार्यकर्ताओं से  मुलाकात की उसके बाद शाम को काबरी में सार्वजनिक सुविधाघर का भूमिपूजन व ग्राम भुलवान्या में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया  ।सांसद ने कहा कि वनांचल में  विकास की कोई कमी नही रहेगी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को विशेष महत्व देकर देश को स्वच्छ किया है।



 इस दौरान सांसद पटेल ने ग्रामीणों की समस्याये भी सुनी और निराकरण करने का आश्वासन दिया । वहीँ काबरी के ग्रामीण राहुल पंवार, नितिन वर्मा ,गोलू वर्मा ने बताया कि काबरी में लंबे समय से सार्वजनिक शौचालय सुविधाघर न होने से ग्रामवासियों को फजीहत झेलना पड़ती थी। लेकिन सांसद ने हमारी मांग को पूरा कर समस्या से निजात दिलाई है । शाम साढ़े 6 बजे  ग्राम थरड़पूरा में भाजपा कार्यकर्ता के यहाँ पटेल का जोरदार स्वागत कर तुलादान किया । उसके बाद नगर के सरपंच प्रतिनिधि शान्तिलाल खोड़े की माताजी के निधन पर उनके निवास पर शोक व्यक्त जताने पहुँचे ।



इस दौरान वरिष्ठ नेता बालकृष्ण गुप्ता, गुलाबचंद भावसार मण्डल अध्यक्ष जयनारायण गुप्ता, चंदरसिंह वास्कले, धर्मेंद्र मंडलोई,सुनील जाधव,सुरेश महाजन,  रवि योगी,रोहित गुप्ता, कमलेश गुप्ता, डॉक्टर सुभाष पवार,जिला संयोजक कुलदीपसिंह चौहान, छतरसिंह मंडलोई, दशरथ किराड़े,  दीपक मालवीया,गोवर्धन जायसवाल, लवकेश चौहान, हाउसिलाल चौहान,भागीरथ बड़ोले ,गोविंद बड़ोले,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...