बुधवार, 1 जनवरी 2020

सांसद निधी के ढाई लाख निकाले निलम्बित सचिव व सरपंच ने,, मामला 5 लाख के सीसी रोड निर्माण नही होने का,,


बडवाह -मध्यप्रदेश की बडवाह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बडवाह कस्बा में सांसद निधी से स्वीकृत 5 लाख रुपये की राशी से सुराणा नगर में सीसी रोड का निर्माण करना था लेकिन रोड निर्माण नही करते हुए 
सरपंच अफसाना बानो एव निलम्बित सचिव बाबुलाल सीटोले द्वारा ढाई लाख रुपये राशी का आहरण कर लिया गया।



शिकायतकर्ता हरभजनसिंह भाटिया ने बताया कि सुराणा नगर में इंदौर खण्डवा रोड से दिनकरराव के घर तक 5 लाख की सांसद निधी की राशि से सीसी रोड का निर्माण करना था। लेकिन बिना रोड निर्माण के
27 दिसम्बर को निलम्बित हुए कस्बा पंचायत के
सचिव बाबूलाल सिटोले
व सरपंच अफसाना बानो ने संगतमत होकर 28 दिसम्बर को चार खातों के माध्यम से ढाई लाख रूपये की राशी का आहरण कर गबन कर लिया है।



इस मामले को लेकर श्री भाटिया की शिकायत पर जनपद पंचायत के सीईओ बाबूलाल पवार ने मय दलबल के मोके पर पहुचकर मोका मुआयना किया।


श्री भाटिया ने वरिष्ठ अधिकारियों से गबनकर्ताओ पर एफआईआर करने की मांग करी है।


मामले को लेकर खातेदार महेश रावत एव राजू राठौर का कहना है कि हमारे खाते में पंचायत द्वारा जो राशी डाली गई है वह पुराने कार्यो की बाकी लेना राशि थी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...