रविवार, 5 जनवरी 2020

समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता  वाजिद इकबाल की माता जी का निधन               

 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) वक्फ मस्जिद नवाब अब्दुल रहीम, मंडी बाजार, बुरहानपुर की कमेटी के पूर्व अध्यक्ष छोटे बाबू फ्रूट वाले की पत्नी एवं कांग्रेसी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हाजी वाजिद इकबाल एवं वरिष्ठ लायन आजम राही की माता जी मोहम्मदी बेगम का 90 साल की उम्र में आज निधन हो गया ।उनका जनाजा इक़बाल चौक,मंडी बाजार, बुरहानपुर से उठाया गया और मस्जिद  हजरत निजामुद्दीन उर्फ चूड़ी वाली मस्जिद, इतवारा गेट के बाहर, बुरहानपुर में शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत सय्यद इकराम उल्ला बुखारी ने जनाजे की नमाज़ पढ़ाई । जनाजे में विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया, पूर्व विधायक हमीद काजी, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर  के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष किशोर महाजन, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया, मध्य प्रदेश हज कमिटी भोपाल के सदस्य नफीस मंशा खान, पार्षद गण सर्वश्री आरिफ बागबान, अहमद अंसारी, इस्माइल आलम सेठ एवं उद्योगपति सैयद फरीद सेठ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों एवं समाज जनों ने शिरकत की । हजरत शाह भिकारी स्थित कब्रिस्तान में मरहुमा को सुपुर्द ए खाक किया गया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...