सोमवार, 6 जनवरी 2020

सवा लाख के बैल लूटने वाले गैंग के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


बुरहानपुर- बुरहानपुर जिले के पड़ोसी जिले खंडवा के बड़े बोरगांव में प्रति सप्ताह पशु हाट बाजार लगता है जहां कई पशुपालक अपने पशुओं  बेचने आते हैं विगत सप्ताह बदनापुर निवासी फैंराग सिंग ने निंबोला थाने पर सूचना दी कि उसके पुत्र सहित गांव के अन्य लोगों द्वारा पांच बैल इस बोरगांव हाट बाजार में बेचने के लिए लेकर गए थे और बैल नहीं बिकने के पश्चात सभी लोग  बैलों को लेकर  सुकता डैम के रास्ते से लेकर वह वापस अपने घर जा रहे थे तभी लिंगी फाटे से सुकता डैम के रास्ते पर चमरिया गांव के क्षेत्र के रास्ते पर लगभग 5 लोग पत्थर मारने लगे और हाथ में डंडे लेकर उनकी तरफ दौडे । बेल को छुड़ाने और जान से मारने की धमकी देते हुए बैलों को हकलाते हुए जंगल की तरफ लेकर भाग गए। सुचनाकर्ता फैरांग पिता कन सिंह थाना निंबोला की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 5 / 2020 धारा 395 का भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध का अनुसंधान में लिया गया। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई अज्ञात बदमाशों की पतरासी के लिए थाना नेपानगर, पंधाना ,बोरगांव, पुलिस चौकी धूलकोट को चौकी को बताकर घटना की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर एवं एसडीओपी सेंगर तथा थाना प्रभारी जगदीश सिंदिया को तत्काल बदमाशों को पकड़ने एवं लूटे गए बैलों को बरामद करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी एवं हमराह फोर्स ने छिपी नाले के पास फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पांच बदमाशों को लूटे गए बैलों के साथ रंगे हाथों पकड़े। जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सभी आरोपियों पर  अपराध पंजीबद्ध है और यह लोग  रास्तते में ही वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों में मस्सू पिता केडू, राजू पिता कनस्या, खूम सिंह पिता बुदला, जाम लाल पिता भाईला, किशन पिता रूम सिंह सभी अपराधी ग्राम चिड़िया पानी थाना नेपानगर के रहने वाले हैं इनका इतिहास पूर्व में भी बोरगांव बुजुर्ग से बैलों को खरीदने वाले लोग को लेकर जाते हैं एवं से उनसे बैल छुड़ाने के प्रकरण थाना निंबोला थाना पिपलोद में  पंजीबद्ध है। 
इन आरोपियों को पकड़ने एवं माल बरामद करने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंदिया, सहायक उपनिरीक्षक मांगीलाल बर्डे हाईवे चौकी, प्रधान आरक्षक अशोक पटेल, तथा आरक्षक किशोर सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक चंद्रकांत महाजन ,प्रधान आरक्षक संदीप कैथवास, आरक्षक कुंदन, आरक्षक मंगल, आरक्षक विजय ,आर. संदीप आरक्षक, अर्जुन, आरक्षक इरफान आरक्षक चालक राजेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें 10,000  रूपये  
का  रिवार्ड देने की घोषणा की गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...