गुरुवार, 23 जनवरी 2020

सीर्वी समाज के किसानों ने 500 रूपए एकड़ हिसाब दिया दान, आई माता मंदिर का निर्माण कराया


- ग्राम बड़ेल में 50 लाख की लागत से जिले में सीर्वी समाज का एक मात्र आई माता मंदिर बनाया, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू


 बड़वाह। नगर से करीब 30 किमी दूर ग्राम बड़ेल में सीर्वी समाज के परिवारों ने अनुठे ढंग से राशि एकत्रित कर करीब 50 लाख की लागत से जिले का एक मात्र आई माता मंदिर का निर्माण कराया। इस पहल की समाज सहित गांव-गांव में चर्चा हो रही है। समाज के परिवारों ने श्री आई माता मंदिर के निर्माण के लिए मांगलिक आयोजन में सहयोग निधि एकत्रित करना शुरू की थी, वहीं 8 सालों से समाज के किसान परिवार के पास जितनी कृषि भूमि है, उस हिसाब से प्रति एकड़ 500 रुपए सालाना मंदिर निर्माण के लिए देना शुरू किया।



8 सालों में करीब 50 लाख रुपए की राशि मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित हो गई। समाजजनों ने मंदिर निर्माण के लिए जो संकल्प किया था, वर्तमान में मंदिर के रूप में नजर आ रहा है। ग्राम में 25 बाय 40 का मंदिर निर्माण हुआ है। गुरूवार को कलश-यात्रा के साथ मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया। समाज के सुनील परिहार ने बताया प्राण.प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 23 से 26 जनवरी तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 26 जनवरी को मां आई माताजी के मंदिर में पाट स्थापना व मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा होगी। आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह, लक्ष्मणसिंह व भगा बाबा महाराज सहित साधु.संतों के सानिध्य में कार्यक्रम होगा।


चार जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा



गुरूवार को शाजापुर की खेड़ापति संुदरकांड पार्टी द्वारा सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। 24 जनवरी को रात में महिला मंडल द्वारा भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 25 जनवरी को देव पूजन, मंडल देवताओं का यज्ञ, पुष्पाधिवास, धुपदियाधिवास, शयाधिवास व देवताओं का आव्हान किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद नंदकुमारसिंह चैहान, पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी शामिल होंगे। 26 जनवरी को समाज के चार जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। गांव में झांकियों के माध्यम से आई माताजी का वर्णन किया जाएगा। झांकिया मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेगी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व सांसद अरूण यादव, विधायक सचिन बिरला भी शामिल होंगे।



560 किमी पैदल चलकर लाए थे अखंड ज्योत


उल्लेखनीय है कि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समाज के करीब 36 लोग 17 दिसंबर को वाहन से राजस्थान के नारलाई पहुंचे। वहां से 18 दिसंबर युवक पैदल श्री आई माता की अखंड ज्योत लेकर पैदल गांव पहुंचे। युवकों का जत्था करीब 560 किमी पैदल चलकर यहां पहुंचे थे।



 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...