शनिवार, 11 जनवरी 2020

शाहपुर में स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी जोर शोर से चल रही है ।


शाहपुर ( मनीष महाजन ) -  शाहपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही है । इसी तैयारी के तहत कृष्णा युवा मंडल  ऍन जी ओ के मास्टर ट्रेनर धौंडु प्रजापति , गोकुल महाजन , मीना ठाकुर सहित टीम मेम्बर देवेंद्र प्रजापति , लक्ष्मी सोनोने , शिवनेना पगारे , संध्या तायड़े , करिश्मा आदि ने नगर के नागरिकों को 1 स्टार के बारे में समज़ाइस दी गई । टीम द्वारा सन्देश दिया गया कि अपने घर से  निकलने वाला सुखा और गिला कचरा अलग अलग रखने का समजाया गया ।



स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2020 में नगर को नं 01 बनाने के लिए टीम द्वारा फीडबैक भी कराए जा रहे हैं और स्वच्छ्ता ऐप की जानकारी के साथ ऐप डाउनलोड कराए जा रहे हैं । मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरेंद्रसिंह सिकरवार एवं स्वच्छ्ता नोडल अधिकारी बाडू जंजालकर के दिशा निर्देश द्वारा घर घर जा कर स्टिकर लगा रहे हैं । इसके साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर लॉयन मनीष महाजन द्वारा भी शाहपुर नगर को 1 नम्बर लाने के लिए नगरवासियो से सहयोग की अपील की जा रही हैं ।
             शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...