बुरहानपुर। सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाली सामाजिक संस्था अल्पसंख्यक विकास कमेटी* द्वारा निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सैयद नदीम एवं डॉ रियाज राजा, डॉ मोहम्मद अनीस, डॉक्टर हैदर खान, डॉक्टर शीमा द्वारा बच्चों की जांच कर दवाई वितरण की गई सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा वंदन कर तिरंगे को सलामी दी गई एवं राष्ट्रगीत गाया गया इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से सभी डॉक्टर का शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
संगठन के रियाज फारूक खोकर ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से 900 से अधिक बच्चों की जांच की गई मौसम मैं हो रहे बदलाव और ज्यादा ठंड से बच्चों में मौसमी बीमारी का प्रभाव बढ़ता है एवं छोटे बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं इसलिए सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखना होता है।
शिविर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी जी, दिनेश शर्मा, श्याम भाई बन्नात वाला, डॉक्टर फरीद काजी डॉक्टर मो.इमरान, नूर काजी फहीम हाशमी, महेंद्र जैन, संजय गाढ़े जी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर संगठन के शेख मुस्ताक, फरीद अंसारी, अजय पदमें, सलमान उल्लाह, मोहम्मद इकबाल निर्बान, शेख लुकमान, इकराम कुरैशी, शरीफ शालीमार, शेख शकील, प्रकाश मौरे, शेख सलीम, तौसीफ हुसैन एवं समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।