गुरुवार, 9 जनवरी 2020

उत्तरायण के मंच पर ट्रैफ़िक मेन ऑफ़ इण्डिया " के अलंकरण से  सम्मानित होंगे रणजीत सिंह


खंडवा- विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल ने हमेशा से सामाजिक सरोकारों को सबसे ज्यादा तरज़ीह दी है। सस्ती लोकप्रियता जुटाने के लिए टीवी सीरियल्स की सेलिब्रिटी के माध्यम से भीड़ जुटाने के बजाय रियल लाईफ़ के हीरो को ही सेलेब्रिटी माना है जिनसे समाज प्रेरणा पा सके। "उत्तरायण 2020" में अपनी अलग स्टाईल के लिए पूरे देश में मशहूर इंदौर के ट्रेफिक ऑयकन श्री रणजीत सिंह खण्डवा के युवाओ को  ट्रेफिक के लिए जागरूक करेंगे। इस मंच से उन्हे "ट्रैफ़िक मेन ऑफ़ इण्डिया " के अलंकरण से  सम्मानित भी किया जायेगा। रणजीत सिंह वो रियल लाईफ़ हीरो है जिनके साथ सेलिब्रिटी भी सेल्फी लेने को बेताब रहती है। 



कार्यक्रम के संयोजक जय नागड़ा ने बताया कि इस बार उत्तरायण के मंच को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए खण्डवा की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एक छोटी सी पहल की है। ट्रेफिक को लेकर जनजागृति का यह आयोजन हमने विद्याकुंज की अपनी बिटिया उम्मे एमन को समर्पित किया है जिसे एक सड़क दुर्घटना ने पिछले दिनों हमसे छीन लिया । खण्डवा ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम उत्तरायण के मंच पर 12 जनवरी को विद्याकुंज में आयोजित किया जा रहा है।  खण्डवा की बेतरतीब ट्रेफिक व्यवस्था जानलेवा भी साबित हो रही है इसमें सुधार के लिए नागरिको की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित होना बेहद जरुरी है। जनजागृति के लिए स्कूली बच्चो के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन होगा जिसमे शहर की विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। स्कूली बच्चों द्वारा ट्रेफिक को लेकर बनाये गए पोस्टर्स की भी प्रदर्शनी होगी। 
खण्डवा ट्रेफिक डीएसपी  श्री संतोष कौल ने बताया कि 11 से 17 जनवरी तक 31 वां राष्ट्रिय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान 12 जनवरी को विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात सम्बन्धी नियमो के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसमें ट्रेफिक को लेकर क्विज़ कॉम्पिटिशन भी होगा और नुक्कड़ नाटक भी। युवाओं को ट्रैफिक के प्रति जागरूक करने के लिए इंदौर के ट्रेफिक ऑयकन श्री रणजीत सिंह भी इस मौके पर आ रहे है वे अपनी डांसिंग स्टाईल में ट्रैफिक कंट्रोल के गुर देंगे। इस मौके पर परिवहन विभाग भी महिलाओं को फ्री लायसेंस देने की शासन की योजना से अवगत कराएगा जिससे उनमे भी ट्रेफिक को लेकर बेहतर समझ विकसित हो सके। 
 विद्याकुंज के डायरेक्टर नवनीत जैन ने बताया कि इस अवसर पर ट्रेफ़िक ऑयकन श्री रणजीत सिंह को "ट्रैफ़िक मेन ऑफ़ इण्डिया " के अलंकरण से  सम्मानित भी किया जायेगा। विद्याकुंज ने हमेशा से समाज के ऐसे रियल लाईफ़ हीरो को ही इस मंच से सम्मानित किया है जिनसे समाज प्रेरणा पा सके। उत्तरायण के विगत आयोजनों में नारी - शक्ति सम्मान से खालवा की आदिवासी महिलाओं के समूह को सम्मानित किया गया था जिन्होंने अपने हाथों से धरती चीरकर पानी निकाला और पूरे गांव की प्यास बुझाई। इसी तरह कैंसर पेशेंट्स की मददगार श्रीमती ज्योति मोता को भी इसी मंच से सम्मानित किया गया था। गत वर्ष के आयोजन में महिला कुश्ती के क्षेत्र में पूरे देश में खण्डवा का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को यह सम्मान दिया गया था।
 
जिनके मुरीद अमिताभ बच्चन भी है और बाबा रामदेव भी... 
41वर्षीय श्री रणजीत सिंह विगत 22 वर्षो से भरपूर एनर्जी के साथ इन्दौर के बेहद व्यस्त ट्रेफिक को सुचारू बनाये हुए है बल्कि सैकड़ो लोगो की जान भी उन्होंने बचाई है। उनका माईकल जेक्सन की तरह डांस करते हुए ट्रेफिक कंट्रोल करना सभी को बहुत लुभाता है। वे इसे डांस नहीं मानते बल्कि अपने कार्य का हिस्सा मानते है। जिस समर्पण भाव से वे अपनी ड्यूटी निभा रहे है उसने आम आदमी ही नहीं कई सेलेब्रेटीज को भी अपना मुरीद बना लिया है जिसमे महानायक अमिताभ बच्चन ,मिथुन चक्रवर्ती , जॉनअब्राहम, वरुण धवन ,केटरीना कैफ ,जेक्लिन्न ,वरुण फर्नान्डीज़, नेहा धूपिया ही नहीं बल्कि योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल है। सौ से ज्यादा सम्मान उन्हें मिले है और बीबीसी तथा अल ज़जीरा जैसे अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ चेनल्स ने उन पर स्टोरी की है ,देश एक तमाम न्यूज़ चेनल्स और अखबारों में तो वे छाये रहे है। खण्डवा के लोग उनसे उत्तरायण के मंच से रूबरू होंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...