बडवाह- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह (मध्य प्रदेश) द्वारा अपने इतिहास में दूसरी बार बार उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षक प्रशिक्षणार्थियों को 29 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया ।इन्हीं प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत परेड दिनांक 04 फरवरी 2019 को आयोजित की गई इस अवसर पर कुल 394 परीक्षार्थियों ने शपथ ग्रहण की ।इस भव्य परेड के मुख्य अतिथि श्री हेमराज गुप्ता उपमहानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह थे समारोह में श्री एल एम ठाकुर उप समादेष्टा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह ने प्रशिक्षणार्थियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई।
प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री हेमराज गुप्ता द्वारा बताया गया कि पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न परिस्थितियों में सयम बनाए रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने का 29 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया गया बाहय विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आरक्षक गौतम गुर्जर को आउटडोर बेस्ट आंतरिक विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक शुभम शर्मा को इंडोर बेस्ट ,चांदमारी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आरक्षक श्रीकांत को फायरिंग बेस्ट, सभी विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक शुभम शर्मा को ऑल राउंड बेस्ट तथा आरक्षक विक्रांत तेवतिया को परेड कमांडर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया श्री हेमराज गुप्ता उपमहानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह द्वारा दीक्षांत परेड में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अपना बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने एवं बड़वाह प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों एवं प्रशिक्षक गणों को इन प्रशिक्षणार्थियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हार्दिक बधाई दी ।
उन्होंने बताया कि बुनियादी प्रशिक्षण की समाप्ति प्रशिक्षण का अंत नहीं है बल्कि यह एक शुरुआत मात्र है साथ ही यह भी कहा कि कार्यकाल के दौरान लगातार सीखते रहने की चाह को बनाए रखना है एवं अपने कार्य के हर पहलू में दक्षता एवं उत्कृष्टता प्रदान करनी है उन्होंने अनुशासन मुस्कुराहट के साथ सेवा कठिन परिस्थितियों में भी अपना संतुलन बनाए रखने न्याय तथा सहानुभूति का दृष्टिकोण रखने ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरव को और बढ़ाने की बात कही तथा कर्तव्य निष्पादन के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने का भी संदेश दिया ।
मुख्य अतिथि महोदय ने पुरस्कार प्राप्त करने के वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी तथा यह कामना की की वे अपने इस प्रदर्शन को न सिर्फ बनाए रखेंगे बल्कि इस में निरंतर वृद्धि करते रहेंगे एवं सदैव अपने साथियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बनें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न आकर्षक साहसिक एवं रोमांचित करने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति की गई.
CISF RTC Barwaha, (Madhya Pradesh) added a new chapter in its history by imparting 29 weeks’ basic training to the CTs/GD of uttar pradesh Police for the 2nd time. Passing out Parade of these trainees was organized on 04 Feb 2020. Total of 394 trainees took oath on the occasion. Sh. Hemraj Gupta,Deputy Inspector General CISF RTC Barwaha was the chief guest. Sh.L.M Thakur
Dy.Commandant, Cisf Rtc Barwaha administered oath to the trainees. Sh. Hemraj Gupta, DIG/ Principal RTC Barwaha told that 29 weeks’ rigorous training to perform duty in various circumstances has been imparted to the trainees. During the ceremony prizes were also distributed to the winners. CT/GD Gautam Gurger for best performance in outdoor subjects, CT/GD Subham Sharma for best performance in Indoor subjects, CT/GD Shrikant for firing best, CT/GD Subham Sharma adjudged All Round Best Trainee and CT/GD Vikrant Tevtia was given parade commander’s trophy. Shri Hemraj Gupta , DIG/Principal RTC Barwaha heartily congratulated the officers and trainers of RTC Barwaha for imparting high level of training to these trainees. He told that the end of the basic training is not the end of the training, but it is only the beginning, and also said that the desire to keep learning continuously during the service tenure is to be maintained and in every aspect of their work to achieve efficiency and excellence. He told to keep discipline, service with a smile, keeping balance even in difficult situations, having a vision of justice, sympathy, honesty and integrity for furthering the pride of Uttar Pardesh Police. The Chief Guest congratulated the prize winners for their outstanding performance during the training and wished that they should not only maintain this performance but also continue to grow and always be a source of inspiration for their companions He wished for the bright future of all the trainees. During the programme various attractive and adventurous demonstrations were presented by the passed out trainees.