बुरहानपुर -कलेक्टर बुरहानपुर राजेश कुमार कौल के प्रयासों से ताप्ती नदी के राजघाट पर बहते हुए पानी को सुरक्षित करने के लिए बोरी बंधान का काम निरंतर जारी है चूंकि यह काम जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार जारी है इसलिए प्रत्येक दिन शासकीय विभागों सहित किसी न किसी सामाजिक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से इसमें श्रमदान देने का काम भी जारी है ।
आज बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने श्रमदान में सहयोग किया।
बुरहानपुर जिला कलेक्टर श्री राजेश कौल, बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक एके चरण,मुख्य शाखा प्रबंधक श्री आरके दुधे, श्री ललित मेहरा ,श्री अरुण मिश्रा, यूनियन के अध्यक्ष श्री मानिकचंद मोरे एवं समस्त बैंक कर्मचारियों सहित श्री विशाल बोलके , श्री विजय पाटीदार,श्री पुरुषोत्तम पवार, राखी कक्कड एवं अन्य सदस्यों ने श्रमदान किया ।