मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की प्राविण्य सूची में बिम्ट्स महाविद्यालय की 3 छात्राओं ने अर्जित किया स्थान


*बिम्ट्स की पुनम पांडे ने विश्वविद्यालय प्राविण्य सूची में प्रथम एवं गुलफशां ने चतुर्थ स्थान एवं प्रिया सुगंधी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया*


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा साईंस विभाग के एम.एस.सी. माईक्रोबायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी षिक्षण संस्था प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा तथा महाविद्यालय की 3 छात्राओं ने विष्वविद्यालय की प्राविण्य सूची में प्रथम, चतुर्थ एवं पांचवा स्थान प्राप्त किया। 
 संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि महाविद्यालय में एम.एस.सी. माईक्रोबायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर में पुनम पांडे ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विष्वविद्यालय की प्राविण्य सूची एवं महाविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार गुलफषां ने 77.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विष्वविद्यालय प्राविण्य सूची में चतुर्थ एवं महाविद्यालय में द्वितीय और प्रिया सुगंधी ने 74.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विष्वविद्यालय की प्राविण्य सूची में पंचम स्थान एवं महाविद्यालय तृतीय स्थान अर्जित किया।
 विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, संस्था के प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, डॉ.शीतल पाटीदार, सुखदेव कुमरावत, मनोज महाजन, श्रेया श्रॉफ, दीपाली गुप्ता, प्रगति चौधरी, संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग सहित समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...