गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

ध्वजा महोत्सव के पहले दिन हुआ अठारह अभिषेक पूजन 


खिरकिया। श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर में नमिनाथ भगवान का दो दिवसीय ध्वजा महोत्सव प्रारंभ हुआ। नमिनाथ भगवान के जिनालय की 18वीं वर्षगांठ पर आयोजित ध्वजा महोत्सव के पहले दिन अठारह अभिषेक पूजन हुआ। अठारह अभिषेक केे लाभार्थी में मातुश्री लक्ष्मीबाई भवानजी नागड़ा, हुकुमचंद राजमल विनायक, दीप्ति दीपित शाह मुंबई, रमेेष भवानजी नागड़ा, अषोक भंवरचंद कोचर, अमरचंद दीपचंद मेहता, हेमलता अषोक दण्ड मुंबई, वेरषी वेलजी नागड़ा, चंद्रकांत भवानजी नागड़ा, चंदुलाल षिवजी नागड़ा, डा. रमेष शाह, नगीनचंद मूलचंद भंडारी, कु. क्रीषा विषाखा पार्थ शाह भुज, धु्रवांष वेनीषा पायल पराग शाह मुंबई, धैर्य प्रतीक नागड़ा, मांगीलाल सरदारमल भंडारी, मणिकांत मूलजी नागड़ा मुंबई, शाह ट्रांसपोर्ट कंपनी रहे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमो में चन्द्र दर्शन के लाभार्थी विमलचंद जोगीलाल रांका, सूर्य दर्शन के अरुण विराज नागड़ा परिवार थे। महाआरती के विमलचंद जोगीलाल रांका, दीपक के गौतम सुभाष रांका, शान्ति कलश के वेरशी वेलजी नागड़ा, अठारह अभिषेक के बाद पहली पूजा के वेरशी वेलजी परिवार  रहे। 108 दीपक के साथ महाआरती का ध्वजा महोत्सव में यह पहला अवसर रहा। विधिकार संजय ककरेजा भाटखेड़ी नीमच एवं संगीताकार मनीष पितलीया ने कार्यक्रमो को भव्य बनाया। ध्वजा महोत्सव के दूसरे दिन सत्रह भेदी पूजन एवं ध्वजा रोहण एवं स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...