रविवार, 2 फ़रवरी 2020

दो दिवसीय नदी महोत्सव का हुआ समापन,दो देशों के कलाकारों ने दिखाया अदभुत समन्वय

















  •  

























 
खरगौन | 


 


    मंडलेश्वर के मां नर्मदा घाट पर शनिवार को नर्मदा जयंति के अवसर पर आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय नदी महोत्सव में रविवार की शाम बड़ी ही यादगार रही। यहॉ पहली बार किसी विदेशी नृत्य और संगीत से रूबरू होने का अवसर मिला। मण्डलेश्वर और दूर-दूर से आए दर्षको ने खुब लुत्प लिया। दूसरे दिन कार्यक्रम का आगाज गणगौर नृत्य और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियॉ दी गई। इसके बाद महाराष्ट्र के लोकप्रिय नृत्य ने जादु सा समा बांधा यहॉ मौजुद दर्षको के पॉव भी लावणी नृत्य शैली में थिरकने लगे। दुसरे दिन की सबसे अनोखी और अलहदा प्रस्तुति ब्राजील और युक्रेन के एक्रोबैंड द्वारा प्रस्तुत नृत्य विधा से नर्मदा तट भी सरोबार हुआ। मंच से प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने दो दिवसीय नदी महोत्सव के इस ऐतिहासिक आयोजन में विदेशी कला व संस्कृति से रूबरू कराने का अवसर मिला है। जिसका नागरिकों ने खुब आनंद लिया। हमारा प्रदेश उन चुनिंदा प्रदेशों में है जहा कई सांस्कृतिक आयोजन नदी तटो पर होते है। अब समय के साथ-साथ विभाग यह प्रयास कर रहा है कि विदेशी संस्कृति से रूबरू कराया जाऍ। कार्यक्रम में भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, प्रभारी मंडलेश्वर एसडीएम श्रीमती नेहा शिवहरे सहित समाज सेवी देवेन्द्र साधौ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इन विदेशी कलाकारों ने जमाया रंग

     मण्डलेश्वर नर्मदा तट आयोजित हुए कार्यक्रम में ब्राजील और युक्रेन के कलाकारों ने अदभुत प्रस्तुतियॉ दी। तट पर दो देशों के कलाकारों ने अपने समन्वय का भी परिचय दिया। यहॉ एक ओर ब्राजील के कलाकारों ने युक्रेन के एक्रोबैंड पर अनोखी नृत्य शैली सें सबका मन मोह लिया। यह नृत्य जिम्नास्टिक की तर्ज पर प्रस्तुत हुआ। नृत्य कलाकारों ने शारिरिक मुद्राओं को संगीत की लय पर अनोखी अदाऍ बिखेरी। यहॉ ब्राजील के याना स्तेनक्वच, विक्ओरिया एलिमोवा, ओक्साना हैवरिलेनको, डेरिया एहीईवा, और वेरिनिका योनो मारेन्को तथा युक्रेन के एक्रोबैंड में इवगेनिया डेमीनोवा, येलीज्वेता मुलिवर, लीलिया कोस्ट्रोमीना और एलिना कसीमोवा ने प्रस्तुतियॉ दी






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...