सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

ग्राम पंचायत द्वारा मटन मार्केट की दुकानें आवंटित की।   

       


भगवानपुरा ।* -  नगर में बने मटन शेड में सभी दुकानदारों को  को दुकाने आवंटित कर  वहाँ दुकान लगाने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी दुकानों पर डस्टबिन रखकर साफ सफाई के लिए विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान महिलाओं ने मटन मार्केट के पीछे शौचालय निर्माण करने  को कहा पंचायत सचिव गोविंद मालविया ने सभी महिलाओं को आश्वस्त किया। की आगामी राशि आने पर शौचालय निर्माण किया जाएगा।  मोहल्लेवासियों  ने  भी मटन मार्केट में खरंजा निर्माण  के लिए कहा T. S. हो गया है जल्द निर्माण चालू किया जाए।इस पर पंचायत सचिव ओर सरपंच द्वारा राशि आने पर जल्द निर्माण चालु किया जायेगा। ऐसा वार्डवासियों और मटन व्यवसायियों को आश्वासन दिया।इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल खोड़े,उपसरपंच प्रतिनिधि सुनील जाधव,पंचायत सचिव गोविंद मालविया, सहायक सचिव दीपक मालविया,रहीम कुरैशी,लल्लू वर्मा ,अनारसिंह, प्रकाश, सुरेश आदि उपस्थित थे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...