बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा  विधिक पैनल लायर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ


 बडवाह-  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर में विधिक पैनल लायर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें बड़वाह के अधिवक्ता कु.पूर्णिमा सोनी एवं श्री विवेक जोशी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया, जिसमें विधिक पैनल लायर के रूप में पक्षकारों को किस तरह से, किन प्रकरणों में लाभान्वित किया जाना है इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।



साथ ही जिले के समस्त पैरालीगल वालंटियर को भी को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजित कर विभिन्न प्रकार के प्रकरणों में पक्षकारों को किस प्रकार से राजीनामे की प्रक्रिया को समझा कर लोक अदालत के माध्यम से अथवा न्यायालय के माध्यम से उनके राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाए, कैसे लोकअदालतल की प्रक्रिया समझाएं। इस संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।



जिसमें बड़वाह की ओर से कु. दीपमाला शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, श्री आर.एन.सावलदे, श्री कमल तंवर तथा अंशुमन शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। सभी पैनल लॉयर की जिला न्यायाधीश श्री B.R. पाटिक द्वारा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया, जबकि विशेष न्यायाधीश कु. साधना माहेश्वरी द्वारा पैरालीगल वालंटियर को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...