शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

काला के किर्तन के साथ कथा का समापन हुआ 


बुरहानपुर-  शाहपुर क्षेत्र के ग्राम बोरसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन काला के किर्तन के साथ शनिवार दोपहर में संपन्न हुया जिसमे सात दिवसीय कथा के वाचक गुरुवर्य सुदामजी महाराज वरणगावकर ने अपनी अमृत वाणी से कथा में उपस्थित सभी भाविको को कथा का रसपान कराया गया साथही मनुष्य जीवन सफल बनाने हेतू समझाया गया कथा के अंतिम दिवस पर काला का किर्तन ह. भ. प.ज्ञानेश्वर महाराज (डिघी आश्रम)द्वारा किर्तन में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मनुष्य का कर्म एवं जीवन वीर शिवाजी  जैसा होना चाहिए। उन्होंने हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की।इसकारण उन्हे महान योध्दा एवं महाराज की पदवी प्राप्त हुई।किर्तन के अंतिम चरण में कृष्ण की लिलाओं  का वर्णन किया गया।साथ ही गोपाल काला की कथा सुनाई गई।एवं अंत में मटकी फोड कार्यक्रम संपन्न हुआ ।दोपहर में महाप्रसाद ग्राम के ह. भ. प. गणेश पांडुरंग पाटील (महाराज) के द्वारा दिया गया।सभी ग्रामवासियो ने महाप्रसाद का लाभ लिया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...