शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

*कलेक्टर श्री राजेश कुमार ने किया वेब जीआईएस सैल का  शुभारंभ*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त,मध्यप्रदेश, ग्वालियर के निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय, बुरहानपुर में आज वेब जीआईएस सैल का शुभारंभ कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य भू-अभिलेखों का ऑनलाईन अद्यतन फसल बोनी के क्षेत्रफल की गणना (फसल गिरदावरी), फसल की उत्पादकता की गणना (क्रॉप कटिंग), भू-अभिलेखों का डिजिटाइजेशन (साईबर रिकार्ड रूम), फसल बीमा हेतु पटवारी हल्कों की अधिसूचना (क्रॉप इंश्योरेंस), भू-अभिलेखों कार्यो का मोबाईल एप द्वारा क्रियान्वयन (सारा एप), आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि के कार्यों का क्रियान्वयन किये जाने हेतु इस सैल शुभारंभ किया गया। जिससे संबंधित पोर्टल पर किसी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी द्वारा किये गये कार्यो में समस्याओं का जिला स्तर पर वेब जीआईएस सेल के माध्यम से निराकरण किया जायेगा। 



    शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.के.गांधी, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री श्रीकांत सारोलकर, उप पंजीयक श्री सुरेन्द्र कोरी, श्री सुरेश डाबर तथा एनआईसी, ई-गवर्नेस, लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रबंधक तथा भू-अभिलेख के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...