रविवार, 9 फ़रवरी 2020

लोक अदालत में हुई लाखों की हुई वसूली,पत्नी ने पति के दिए वेलेंटाइनडे के प्रपोज को भी स्वीकार किया*


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली द्वारा आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के अध्यक्ष व प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश श्री हर्ष भदोरिया, द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश श्री प्रवीण शिवहरे, सुधीर सिंह निगवाल, जितेंद्र सिंह परमार द्वारा सरस्वती जी व गाँधीजी की तस्वीरों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।


तत्समय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पाठक, आर. सी. हिरवे, विवेक जोशी, विद्युत विभाग के अधिकारी धीरज पाटीदार, संदीप पाटिल, लोक अभियोजक सी.एल. मुजाल्दे पैरालीगल वालंटियर कुमारी दीपमाला शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, आर. एन. सावलदे, कमलसिंह तंवर, कुटुंब आश्रय समिति के हीरालाल सोनी, न्यायिक कर्मचारी, विद्युत विभाग के कर्मचारी व अन्य पक्षकार गण उपस्थित थे।



दिनभर चली लोक अदालत में प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायालय में विद्युत विभाग के लगभग 48 प्रकरणों के निराकरण से ₹2,78,000 की वसूली विद्युत विभाग को हुई। प्रवीण शिवहरे के द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायालय में कुल 15 प्रकरणों के निराकरण से ₹2,77, 000 की वसूली हुई सुधीर सिंह निगवाल के न्यायालय में कुल 7 प्रकरण निराकरण करते हुए ₹8,50,000 का लाभ दिलाया गया, जबकि श्री जितेन्द्र सिंह परमार के न्यायालय में कुल 6 प्रकरण से 4,15,000 का लाभ दिया गया। पति पत्नी के वैवाहिक विवाद को भी राजीनामा के माध्यम से निराकृत किया गया दोनों ने वेलेंटाइन डे से प्रपोज डे को सार्थक कड़ते हुए राजी मर्जी से प्रस्ताव को स्वीकार किया । 


पक्षकारों को वन विभाग द्वारा अनार, पीपल, बड़ आदि के लगभग 700 पौधे वितरित किए गए एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया। 


नगरपालिका के जलकर व संपत्ति कर के कुल 60 प्रकरणों में ₹1,50,000 की राशि वसूल की गई। अदालत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली द्वारा जिंगल बनाकर रेडियो पर प्रसारित भी किया गया है। जबकि पैरालीगल वालिंटियर द्वारा घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। वर्ष 2020 की पहली लोक अदालत आयोजित की गई, जो सार्थक रही। आगामी लोक अदालत अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...