बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

मनोज बालगोहर बने सर्वसम्मति से वाल्मीकि समाज के सरपंच।


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) शनवारा स्थित निजी धर्मशाला में वाल्मीकि समाज सकलपंच जिला बुरहानपुर के सरपंच पद की पगड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे समाजजनों द्वारा श्री महर्षि वाल्मीकि जी एवं डॉ. बी. आर. अम्बेडकर, व भूतपूर्व सरपंच  स्व. पन्नालाल बालगोहर के तैल्य चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात बुरहानपुर वाल्मीकि समाज सकलपंचों ने मनोज बालगोहर के पिताश्री  भूतपूर्व सरपंच स्व. पन्नालाल बालगोहर की सरपंच पद की पगड़ी मनोज को बांधी गई। तत्पश्चात समाज के गणमान्य, एवं विभिन्न राज्यों से आए समाजजनों ने मनोज बालगोहर का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। इसके बाद सरपंच मनोज बालगोहर ने बाहर  से आए मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिपक भगत राजपुत ने किया एवं आभार लखन बालगोहर ने माना। कार्यक्रम में विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी सहित समाजजन उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...