शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

मुंबई में पत्रकार आशीष राजे पर कवरेज के दौरान पुलिस द्वारा कैमरा छीनने एवं मारपीट की  घटना पर ऑल इंडिया मीडिया क्लब नई दिल्ली घटना की निंदा की                

             


  मुंबई/बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मुंबई के पत्रकार अशीष राजे के साथ  मुंबई बाग मुंबई  में ने कवरेज करते समय करते पुलिस द्वारा कैमरा छीनने एवं मारपीट करने घटना को लेकर  आल इंडिया मीडिया कलब दिल्ली ने इस की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया है ।
            ऑल इंडिया मीडिया क्लब दिल्ली के चेयरमैन एमक्यू मालिक ने कहा देश के किसी भी कोने में पत्रकार साथी का उत्पीड़न किया जाएगा या उसकी आवाज को दबाया जाएगा उसके काम में बाधा डालने वाले शासन प्रशासन को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा हम इसका जवाब पत्थर से देंगे l
          पूरा राष्ट्र जानता है पत्रकार जगत यानी मीडिया को चौथे स्तंभ का दर्जा दिया गया है जिस देश में जितना मीडिया तंत्र मजबूत होगा वह देश उतना ही मजबूत होगा  एक तरफ तो सरकार बार-बार ऐलान करती है कि पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए, उनका सम्मान होना चाहिए, उनकी पत्रकारिता बाधा रहित होनी चाहिए, इसके लिए सरकार सहयोग करेगी लेकिन पूरे राष्ट्र में इसका उल्टा हो रहा है । जगह-जगह पत्रकारों के साथ मारपीट हो रही हैं । जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मारा भी जा रहा है। अपमानित किया जा रहा है और सरकार के ही पुलिस रूपी गुंडे उन पर लाठियां बरसा रहे हैं । यह कैसी सुरक्षा है ? यह कैसा सम्मान है ? क्या इसीलिए पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बनाया गया कि वे अपना काम करें तो पुलिस के डंडे खाए और अपमानित होते रहे।
        श्री मलिक ने शासन से मांग की कि मुंबई बाग में पत्रकार साथी के साथ हुई घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। संबंधित को तुरंत सस्पेंड किया जाए और देश में जहां जहां भी पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है उसको लगाम दिया जाए । ऑल इंडिया मीडिया क्लब दिल्ली तमाम पत्रकार साथियों के साथ, चाहे वह देश के किसी भी स्टेट में हो उनका उत्पीड़न रोकने के लिए उनके साथ खड़ा है और उनकी हर संभव सहायता का आश्वासन देता है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...